बॉलीवुड के वो स्टार्स जो कभी एकतरफा प्यार में पड़े थे, किसी का मानसिक संतुलन बिगड़ा तो किसी ने कर ली आत्महत्या

एकतरफा प्यार में पड़े एक्ट्रेस : 

आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड के फेमस स्टार भी कई बार एकतरफा प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो अपने को-स्टार के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि, दुख की बात ये थी कि इनके को-स्टार ने इनके प्यार को स्वीकार नहीं किया। तो आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एकतरफा प्यार में पड़े थे और इस एक तरफा प्यार का इनके दिल पर क्या असर पड़ा था।

1.करण जौहर- ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर आज सिंगल फादर हैं, लेकिन एक समय इन्हें भी एकतरफा प्यार हुआ था। ये प्यार किसी और से नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की पत्नी और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुआ था। ट्विंकल और करण एक ही स्कूल में पढ़ते भी थे। करण ट्विंकल खन्ना से प्यार करते थे और उन्होंने ट्विंकल खन्ना को ऑफर भी दिया था, लेकिन ट्विंकल ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद करण ने शादी ही नहीं की। 

2.वहीदा रहमान- गुरुदत्त 

वहीदा रहमान को फ़िल्मी दुनिया में लाने वाले गुरुदत्त थे। फिल्मों में काम करते हुए गुरुदत्त को वहिदा से प्यार हो गया था। गुरुदत्त पहले से ही शादीशुदा थे। शादीशुदा होने की वजह से वहीदा ने गुरुदत्त से दूरी बना लीं थीं। कहा जाता है कि गुरुदत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ उनकी ही कहानी थी। गुरुदत्त रहस्यमयी मौत हो गई थी। कहा जाता है उन्होंने आत्महत्या कर ली थी

3.संजीव कुमार- हेमा मालिनी 

मशहूर एक्टर संजीव कुमार की दीवानी बहुत सी लड़कियां थीं, लेकिन संजीव हेमा मालिनी के दीवाने थे। संजीव ने हेमा के घर शादी का प्रस्ताव भी भेजा पर हेमा ने उनके प्रताव को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि हेमा उस वक्त धर्मेंद्र संग प्यार में थीं। संजीव कुमार ने फिर किसी से शादी नहीं की और 47 साल की उम्र में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

4.सुलक्षणा पंडित-संजीव कुमार

सुलक्षणा पंडित बेहतरी एक्ट्रेस के साथ गायिका भी थीं। सुलक्षणा को संजीव कुमार से प्यार हो गया था, लेकिन संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे। सुलक्षणा ने संजीव कुमार को शादी का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन संजीव ने मना कर दिया। संजीव के इंकार ने सुलक्षणा को इस कदर तोड़ा कि उनका मानसिक संतुलन ही बिगड़ गया था।

5.देव आनंद- सुरैया

देव आनंद कभी सुरैया के प्यार में थे, लेकिन उनका प्यार अधूरा ही रह गया था। इसके बाद देव को वहिदा से प्यार हो गया था। देव ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वहिदा को प्रपोज भी किया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। देव ने कहा कि वह मुझे पागल समझती थीं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *