मिले इन 90’s की फेमस जोड़ियों से जो सब के दिलो पर राज़ करती थी, गोविंदा और कादर खान से लेकर जॉनी लीवर तक
90 की ये फेमस जोड़ियां :
एक समय बॉलीवुड मे ऐसा था जब हीरो की विलन के साथ, या हीरो की हीरो के साथ जोड़ियां बहुत फेमस हुआ करती थी! जैसे की अमिताभ शशिकपूर, अमिताभ विनोद खन्ना, अमिताभ शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र विनोद खन्ना, धर्मेंदर शत्रुघ्न, अक्षय सुनील सेट्टी, अक्षय सैफ अली, गोविंदा जॉनी लीवर, गोविंदा कदर खान, अनिल कपूर जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार की जोड़ियां खूब फेमस हुई थी ।
1.गोविंदा और कादर खान की जोड़ी
मेरी सबसे पसंदीदा जोड़ी थी गोविंदा और कादर खान साब की, इन दोनों कि कमिस्ट्री गजब कि थी। अगर गोविंदा कि किसी फ़िल्म मे कादर साब नहीं होते थे तो फ़िल्म अधूरी लगती थी। दोनों ही कॉमेडी के उस्ताद और अभिनय के सम्राट थे। इनकी साथ कि ज्यादातर फिल्मे हिट हुई थी।
2.गोविंदा और जॉनी लीवर की जोड़ी
गोविंदा और जॉनी लीवर कि जोड़ी भी मेरी पसंदीदा जोड़ी में से एक है। दोनों एक साथ होते है तो गजब कॉमेडी करते थे। दोनों ही अपनी अपनी जगह लाजवाब, बेजोड़ रहते थे। जॉनी लीवर का रुतबा 90 के दशक मे किसी हीरो से कम नहीं था।