ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो है एक दूसरे की कॉर्बन कॉपी , आप भी देखकर हो जायेगे हैरान : जाने इन चेहरों को

दोस्तों आपने अपने कभी-कभी ये तो सुना होगा की एक जैसे चेहरे के 7 लोग  होते हैं। ये बात हमारे पूर्वजो के दुवारा कही जाती है । लेकिन हम कभी कभी देखते है कुछ लोगो के चेहरे , अन्य लोगो से काफी मिलते जुलते है , उन्हें देखने के बाद हम भी एक बार के लिए कंफ्यूज हो जाते  है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई चेहरे हैं, जो एक-दूसरे से काफी मिलते –  जुलते हैं। यही नहीं उनकी बैकस्टोरी भी काफी हद तक मिलती है। कई अभिनेत्रियां अन्य अभिनेत्रियों के क्लोन की तरह दिखती थीं।   आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे ,जिनको देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। तो चलिए जानते है वो कौन है –

रीना रॉय-सोनाक्षी सिन्हा

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा एक दूसरे को डेट कर चुके है पर दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था ।। शत्रुघ्न सिन्हा के अभिनेत्री रीना रॉय के साथ विवाहेतर संबंध के बारे में पूरी इंडस्ट्री जानती थी। यहां तक ​​कि उन्होंने कई साक्षात्कारों में उस तथ्य को स्वीकार किया है।  सोनाक्षी सिन्हा को  देखकर ऐसा लगता है जैसे  वो रीना रॉय की बेटी हैं। सोनाक्षी का  चेहरा युवा रीना रॉय से चेहरे काफी मिलता जुलता  है।  चाहे ये सिर्फ अफवाहें ही क्यों ना हो , लेकिन इनकी शारीरिक बनावट की समानता देखकर हैरानी होती है।

रवीना टंडन-ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन एक जैसी दिखती हैं। इनके चेहरे के कट और चीकबोन्स तस्वीर में समान दिखते हैं। ये बात इन दोनों में हाईलाइट करने वाली है। इन दोनों के बीच थोड़ा सा संबंध भी है। इन दोनों ने अक्षय कुमार को डेट किया है। जहां ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की, वहीं रवीना 90 के दशक में अक्षय कुमार को लेकर शिल्पा शेट्टी के साथ कैटफाइट के लिए मशहूर थीं। रवीना, मोहरा और दाव जैसी कई फिल्मे अक्षय कुमार के साथ की हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रवीना ट्विंकल खन्ना की तुलना में अधिक सफल अभिनेत्री थीं, जो कुछ समय के लिए अभिनेत्री के रूप में उद्योग में भी सक्रिय थीं।

दिव्या भारती-श्रीदेवी 

श्रीदेवी और दिव्या में ज्यादा अंतर् नहीं है दोनों बिलकुल एक जैसी दिखती है । दिव्या भारती ने कई हिट फिल्में कीं लेकिन एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई और हत्या एक रहस्य बन गई। वह 5 वीं मंजिल पर अपनी इमारत से गिर गई और सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। दोनों अभिनेत्री की शारीरिक बनावट भिन्न हो सकती है, लेकिन दोनों की  आँखें और  होंठ एक जैसे थे । कुछ तस्वीरों में एक जैसी दिखती हैं।

आपको बता दे की श्रीदेवी की मौत भी एक रहस्य बन गई, क्योंकि एक होटल के कमरे में वो बाथ टब में मृत पाई गईं थी। आपको बता दे की श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार थीं और वह अपने खूबसूरत चेहरे और क्यूटनेस के लिए मशहूर थीं।

स्नेहा उल्लाल-ऐश्वर्या राय बच्चन 

आपको बता दे   स्नेहा उल्लाल और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जुड़वाँ बहनों की तरह दिखती हैं । स्नेहा उल्लाल की आँखें, चीकबोन्स और पूरा ऊपरी जबड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन से काफी मिलता-जुलता है। आश्चर्यजनक बात है की दोनों अभिनेत्रियाँ तस्वीर में एक जैसी कैसे दिखती हैं।

 ज़रीन खान-कैटरीना कैफ 

आपको बता दे की ज़रीन खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म वीर से की थी जो दिखने में बिलकुल कैटरीना की तरह नजर आती है । अचानक नजर डाले तो कोई भी आश्चर्यचकित हो जाता है । ज़रीन अन्य तरीकों से बहुत खूबसूरत और आकर्षक हैं और उनकी शारीरिक उपस्थिति कैटरीना कैफ से बिल्कुल अलग है। फिर भी, उनके चेहरे में कुछ समानताएँ हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *