जाने आखिर व्हाइट कपड़े ही क्यों पहनती है एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल , पढ़े पूरा किस्सा
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल :
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ‘दो बदन’, ‘साथी’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘सिद्धार्थ’, ‘कर्ज’ जैसे बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। सिमी ग्रेवाल हमेशा व्हाइट आउटफिट में दिखती है। व्हाइट कलर को लेकर उनकी दीवनागी साफ दिखती है। एक इंटरव्यू में सिमी ने इसके पीछे की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, जब मैं सफेद पहनती हूं तो मुझे अच्छा लगता है। यह मेरे लिए हैप्पी कलर है।
बचपन से ही है पसंद सफ़ेद कलर
सिमी ने व्हाइट आउटफिट पहनने की अपनी पसन्द को लेकर कहा था, अगर मैं दस साल बाद अपनी तस्वीर देखूं, तो वह पुरानी नहीं दिखनी चाहिए – वह क्लासिक दिखेगी। एक इंटरव्यू में सिमी ने कहा था, मुझे व्हाइट कलर बेहद पसंद है। जब से मैं छोटी थी तब से मेरी पसंदीदा पार्टी के कपड़े हमेशा सफेद होते थे। अगर मैं दूसरे रंग के डिजाइनों की ओर आकर्षित होती हूं, तो मैं उन्हें खरीद लेती हूं, लेकिन वे मेरी अलमारी में रहते है। उन्हें मैं पहनती नहीं हूं।
‘रांदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ चैट शो हुआ था पॉपुलर
सिमी ग्रेवाल का पॉपुलर चैट शो ‘रांदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए थे, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करण जौहर, संजय दत्त है। रतन टाटा भी इस शो का हिस्सा बन चुके है।