करण अर्जुन से लेकर ट्यूबलाइट तक बॉलीवुड की वो फिल्में जिनमें शाहरुख़ सलमान ने किया साथ काम , देखे इन सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट

बॉलीवुड के चर्चित और मशहूर अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को लोग वैसे तो काफी पसंद करते है और जब दोनों साथ आ जाये तो बात ही क्या जब भी दोनों अभिनेताओं ने साथ में कोई फिल्म की तो वह फिल्मे हमेशा ही सुपरहिट हुई। इनके फैंस का हमेशा की इनके साथ आने का इंतज़ार रहता है क्योकि दोनों ही स्टार अपने फैंस के दिलो पर राज करते है ऐसे में दोनों का एक साथ आना किसी सौगात से कम नहीं है ।  तो आइए जानते है वो कौन-कौन सी फिल्मे है जिनमे सलमान और शाहरुख़ ने एक साथ काम कर दर्शको का दिल जीता है और साथ ये फिल्मे आज भी लोगो के दिलो पर राज करती है –

ट्यूबलाइट  यह फिल्म साल 2017  में रिलीज़ हुई फिल्म में सलमान खान और सोहैल खान मुख्य भूमिका में थे और वही बात करे फिल्म में शाहरुख़ खान की तो इनका छोटा और अहम् किरदार है जहा यह एक जादूगर की भूमिका में नजर आते है यहाँ सलमान और शाहरुख की दोस्ती को भी दिखता है । 

2  जीरो –  फिल्म जीरो जो की साल 2018 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, शाहरुख़ खान , और कटरीना कैफ  मुख्य भूमिका अदा निभा रहे थे । फिल्म के एक गाने “ISSAQBAAZI” में सलमान खान ने केमीओ किया था।

3 करण अर्जुन – “करन अर्जुन ” यह फिल्म किसने नहीं देखि है साल 1995 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया इस फिल्म में शाहरुख़ खान और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के सभी गाने और डायलॉग्स  भी सुपरहिट रहे शाहरुख सलमान के अलावा फिल्म में अमरीश पूरी , राखी गुलज़ार , काजोल , ममता कुलकर्णी , रणजीत , जॉनी लीवर , अशोक सराफ भी अहम् भूमिका में थे।

3 कुछ कुछ होता है –  फिल्म कुछ कुछ होता है जो की करन जोहर के निर्देशन में साल 1998 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कुल 8 फ़िल्म्फरे अवार्ड जीते। इस फिल्म में  अर्चना पूरन सिंह , रीमा जी , शाहरुख़ खान , सलमान खान , काजोल , रानी मुखर्जी , अनुपम खेर , फरीदा जलाल , जॉनी लीवर , सब ने एक साथ काम किया बता दे की फिल्म में मुख्य भूमिका शाहरुख़ और काजोल की थी पर सलमान खान और रानी मुख़र्जी के किरदार ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी थी ।

4 हर दिल जो प्यार करेगा –   फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ साल 2000 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सलमान खान , प्रीति ज़िंटा और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे वही अगर बात की जाये शाहरुख़ खान की तो इन्होने फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई थी।

5 दुश्मन दुनिया का – फिल्म साल 1996 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में शाहरुख़ खान और सलमान खान दोनों की अभिनेताओं की अतिथि भूमिका थी जहा दोनों ने शानदार काम किया।

6 हम तुम्हारे हैं सनम –  साल 2002 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में शाहरुख़ और सलमान दोनों मुख्य भूमिका में रहे है इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राइ भी अहम् किरदार निभा रही थी हम तुम्हारे है सनम सलमान और शाहरुख के साथ माधुरी दीक्षित की चौथी फिल्म थी।

7 ओम शांति ओम – फिल्म ओम शांति ओम साल 2007 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म के गाने ‘दीवानगी दीवानगी ‘ में कई दिग्गज फिल्म कलाकारों की छोटी भूमिका निभाई  थी। इस गाने में सलमान खान भी थे यह फिल्म फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे।

सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर ३’ में शाहरुख़ खान हमे एक अहम् छोटी भूमिका निभाते दिखाई देंगे । शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान खान हमे दिखाई देंगे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *