जानिए अक्षय कुमार ने हरीश शाह की फिल्म को क्यों छोड़ा , आखिर क्यों हुआ था विवेक मुशरान से झगड़ा

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर: 

आज अक्षय कुमार की गिनती बॉलिवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है। वह एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं। अक्षय खुद भी मानते हैं कि आज उनके पास जो भी रुपया-पैसा है, उसे कमाने के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है, खून-पसीना बहाया है। लेकिन एक वक्त था जब क्रेडिट और स्टारडम को लेकर वह विवेक मुश्रान से भिड़ गए थे। लड़ाई इस हद तक जा पहुंची थी कि अक्षय कुमार ने फिल्म ही छोड़ दी।

प्रड्यूसर हरीश शाह ने अपनी किताब में किया खुलासा

इस घटना का जिक्र प्रड्यूसर हरीश शाह ने अपनी किताब ‘ ट्रिस्ट विद  फिल्म्स’ में किया है। अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के रिलीज होते ही हर तरफ अक्षय कुमार के चर्चे होने लगे थे। वहीं विवेक मुश्रान भी अपनी डेब्यू फिल्म ‘सौदागर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हरीश शाह ने अपनी फिल्म के लिए विवेक मुश्रान को मनीषा कोइराला के ऑपोजिट साइन किया। जबकि पैरलल लीड के लिए अक्षय को लिया। लेकिन अक्षय खुद को सीनियर बता क्रेडिट पर भिड़ गए।

अक्षय इसलिए भीड़ गए थे 

हरीश शाह ने अपनी किताब में लिखा है, ‘हमने फिल्म में दिलीप कुमार साहब की वाइफ के रोल में हेमा मालिनी को साइन किया था। विवेक मुश्रान और मनीषा कोइराला उस वक्त सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ में लीड रोल में थे। मैंने उन्हें भी अपनी फिल्म के लिए साइन किया। अक्षय कुमार को मैंने पैरलल लीड साइन किया था। और भी कई ऐक्टर्स को हमने साइन किया था। लेकिन अक्षय चाहते थे कि क्रेडिट में उनका नाम विवेक मुश्रान से पहले आए।’

अक्षय इसलिए आना चाहते थे क्रेडिट लिस्ट में पहले 

हरीश शाह ने आगे लिखा है, ‘अक्षय की फिल्म रिलीज हो चुकी थी, जबकि विवेक मुश्रान अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की क्रेडिट लिस्ट में विवेक मुश्रान से पहले आए। लेकिन इसके लिए विवेक मुश्रान नही माने। मैंने भी उन्हें समझाने की कोशिश की कि क्रेडिट को मुद्दा न बनाएं, पर अक्षय नहीं माने। जब विवेक मुश्रान के सेक्रेटरी ने इनकार कर दिया तो अक्षय ने वह फिल्म ही छोड़ दी।‘ दिलचस्प बात यह है कि 1991 में ही अक्षय की फिल्म ‘सौगंध’ रिलीज हुई और उसी साल विवेक मुश्रान की ‘सौदागर’ भी। ‘सौदागर’ ने विवेक मुश्रान को स्टार बना दिया। हर तरफ उनके चर्चे होने लगे।

शाहरुख खान ने उस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की

हरीश शाह ने अपनी किताब में यह भी बताया कि अक्षय के फिल्म छोड़ने के बाद शाहरुख खान उनके ऑफिस आए थे और उन्होंने उस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। पर तभी दिलीप कुमार ने अनाउंस कर दिया कि वह ‘कलिंग’ नाम से एक फिल्म बना रहे हैं। उसमें उन्होंने शाहरुख खान को साइन कर लिया। इस चक्कर में शाहरुख ने भी हरीश शाह की फिल्म छोड़ दी। हरीश शाह के मुताबिक, उन्होंने दिलीप कुमार के पास जाकर मिन्नतें कीं कि वह अभी फिल्म डायरेक्ट न करें बल्कि उनकी फिल्म में काम करें, नहीं तो अटक जाएगी। पर दिलीप कुमार ने यह कहकर हरीश शाह को घर से लौटा दिया कि वह उन्हें दो साल के लिए छोड़ दें।

सलमान के पास गए तो उन्होंने कहा

सके बाद हरीश शाह सलमान खान के पास गए थे क्योंकि उन्हें फिल्म पूरी करनी थी। उस वक्त तक सलमान ‘मैंने प्यार किया’ से रातोंरात स्टार बन चुके थे। पर सलमान ने उनसे कहा कि पहले वह स्क्रिप्ट पूरी कर लें और फिर बताएं। लेकिन हरीश शाह ने फिर वह कहानी कभी पूरी नहीं की और न ही फिल्म बन पाई। वहीं सलमान, शाहरुख और अक्षय कुमार बड़े स्टार बन गए। उनके पास फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *