फिल्म ‘सौदागर’ से डेब्यू करने वाले यह एक्टर असफल होने पर कर रहे छोटे पर्दे पर काम , इनका बदल चूका है पूरा लुक
विवेक मुशरान ने अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया:
फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे थे, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली। लेकिन उनके करियर की उचाई जितनी तेजी से आगे बढ़ी, उतनी ही तेजी से गिरती गई। विवेक मुशरान जिन्होंने फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में धमाल मचा दिया। उनकी मासूम सी शक्ल पर फैंस मर मिटे थे। इस फिल्म में वह 90 की टॉप एक्ट्रस मनीषा कोइराला के साथ नजर आई थी। मनीषा और उन पर फिल्माया गया गाना ‘इलू- इलू’ लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा।
फिल्मो में असफल होने पर छोटे पर्दे की तरफ किया रुख
ऐसा नहीं था कि विवेक मुशरान को फिल्में नहीं मिली, उन्हें सौदागर के बाद कई फिल्में मिली। लेकिन वह कभी टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल नहीं हो सके।कुछ फिल्मों के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होती गई और वह इंडस्ट्री से दूर होते गए। फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने छोटे पर्दे का रूख किया और वह कुछ टीवी शोज में नजर आए।
21 साल की उम्र में किया था इस फिल्म से डेब्यू
बता दें कि फिल्म ‘सौदागर’ विवेक को 21 साल की उम्र में मिली थी। इस फिल्म में राजकुमार, दिलीप कुमार और मनीषा कोइराला जैसे बड़े स्टार कास्ट शामिल थे।सौदागर के बाद विवेक ‘सातवां आसमान’, ‘बेवफा से वफा’ और ‘रामजाने’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी ये फिल्में उस दौर की बड़ी हीरोइनों के साथ थी, लेकिन फिल्मे फ्लॉप रही।
इन वेब सीरीज में किया काम
विवेक लंबे समय बाद 2000 में फिल्म ‘अंजाने’ में दिखे थे। बाद में वह ‘तमाशा’, ‘पिंक’, ‘बेगम जान’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में दिखे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं।’मर्जी’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’,’द हर्टब्रेक होटल’ और ‘बैंड’ जैसी कई वेब सीरीज में उन्हें पसंद किया गया।
इन हिट टीवी शोज में भी पसंद किये गए
वहीं टीवी शो ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’, ‘बात हमारी पक्की है’ ‘सोन परी’, ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘परवरिश’ जैसे हिट शो में भी वह पसंद किए गए। विवेक का लुक पहले से काफी बदल गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, जहां अपनी लेटेस्ट फोटो औऱ फैंस से प्रोजेक्ट्स के बारे में शेयर करते रहते हैं।