फिल्म ‘The Kerala Story’ को मिली बड़ी सक्सेस के बाद , फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा शिवालय मे ‘शिव तांडव स्त्रोतम’ का पाठ करती आई नजर

‘The Kerala Story’ की शालिनी उन्नीकृष्णन यानी अदा शर्मा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर अदा शर्मा भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखीं। Adah Sharma ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भगवान शिव की भक्ति में लीन मंदिर में बैठकर शिव तांडव का पाठ करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अदा शर्मा की आवाज में Shiva Tandava Stotram सुनाई दे रहा है। इस वीडियो के साथ अदा ने ये भी बताया कि उन्हें एनर्जी कहां से मिलती है।

The Kerala Story फेम अदा शर्मा वाढदिवसाच्या दिवशी शंकराच्या मंदिरात; 'शिवतांडव'चा जप करतानाचा Video Viral | The Kerala Story fame Adah Sharma Birthday took darshan of shivalinga and ...

अभिनेत्री अदा शर्मा का हाल ही में एक शिव मंदिर में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो राय है। वीडियो को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और फैंस उनके इस प्रदर्शन से इसी प्रभावित हुए है। अदा शर्मा अपनी लेटेस्ट फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं, जो रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी।

Adah Sharma DEFENDS The Kerala Story After Film Gets 'A' Certificate With 10 Scenes Censored: Watch The Movie | Entertainment News, Times Now

अदा की फिल्म को प्रतिबंध और बहिष्कार की प्रवृत्ति के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। और अभिनेत्री अदा शर्मा इस समय अपनी इस फिल्म की सफलता का आनंद ले रही है। द केरला स्टोरी को विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने बनाया है। अब हाल ही में फिल्म को लेकर काफी बवाल हुए है। जिसमे फिल्म को मुस्लिम पक्ष के खिलाफ बनने को लेकर बात कही। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने इस बात को साफ कर दिया है की उन्होंने ने मुस्लिम पक्ष के विरोध में इस फिल्म का निर्माण नही किया है। बल्कि एक सच्चाई को लोगो से अवगत कराया है।

the kerala story actress adah sharma reaction after film success said whole nation supporting me | The Kerala Story की सफलता से खुश हुई अदा शर्मा, कही ये बात | Hari Bhoomi

वीडियो में अदा शर्मा को पीले रंग का सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा बांधे शिव मंदिर में बैठा देखा जा सकता है। जहां पर वह शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करते हुए नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि उनकी एनर्जी का राज इस स्तोत्र का पाठ है, जो उन्हें चुनौतियों का सामना करने की ताकत देता है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। अदा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशंसकों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *