विदेशी धरती पर भी प्रियंका चोपड़ा नहीं भूली अपनी भारतीय संस्कति को , देखे Priyanka ने कैसे बनाये रखी अपनी संस्कति : Photos Inside

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जिनका विदेश में भी डंका बजता है। हर बार वो अपने लुक और फैशन से विदेशी धरती पर भी तारीफ लूटती हैं।

विदेश की धरती पर साड़ी पहन जब-जब उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लूट ली थी महफिल - Priyanka Chopra Wear Saree On Many Occasions With Nick Jonas - Amar Ujala Hindi News Live

आपको बता दे की ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका इंटरनेशनल आइकॉन होने की वजह से ज्यादातर वेस्टर्न और बोल्ड कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन कई मौके ऐसे भी आए जब वो विदेश की धरती पर भारतीय परिधान में उतरीं और अपनी खूबसूरती से हर किसी की तारीफ लूटी।

Priyanka Chopra Was Seen Chilling In The Pool On The Weekend, Expressed Happiness After Got 60 Million Followers On Insta | वीकेंड पर पूल में चिल करती नज़र आईं Priyanka Chopra, इंस्टा

मिसेज जोनास को अपनी भारतीय संस्कृति से खासा लगाव है। तभी तो अक्सर ही वो पूजा-पाठ करते और साड़ी पहने नजर आ ही जाती हैं। अभी पिछले दिनों ही अपने नए रेस्त्रां की शुरूआत के लिए वो पति निक जोनास के साथ भूमि पूजन करते दिखीं। यहीं नहीं विदेश में रहकर भी वो करवा चौथ के त्योहार पर साड़ी पहन सजधज कर तैयार होती हैं।

Priyanka Chopra talks about family planning and having a baby with nick jonas, प्रियंका चोपड़ा ने मां बनने के सवाल पर तोड़ी चुप्‍पी, बताया निक संग कब करेंगी फैमिली प्‍लानिंंग ...

बता दे की पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास और सोफी टर्नर की शादी के मौके पर गुलाबी रंग की साड़ी पहन जब प्रियंका सामने आईं। तो हर किसी ने उनके लुक की तारीफ की। इस मौके के लिए प्रियंका हल्के गुलाबी रंग की रेशमी धागों वाली साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और बालों में गुलाबी गुलाब लगाए बला की खूबसूरत दिख रही थीं।

Priyanka Chopra in a saree is too hot Uff : r/PriyankaChopra

साल 2019 में माराकेच फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका ने साड़ी पहन रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। जिसके लुक्स की जमकर तारीफ हुई थी। ट्यूब टॉप कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज के साथ एस्मेट्रिक डिजाइन की आइवरी शेड की साड़ी के साथ प्रियंका का लुक जबरदस्त तरीके से लोगों ने पसंद किया था।

Priyanka Chopra ने सात समंदर पार मनाया करवा चौथ, लाल साड़ी और हाथों में पूजा की थाली लिए आईं नजर, Priyanka Chopra celebrates karwa chauth with nick jonas fans will love her

बता दे की प्रियंका चोपड़ा को विदेश में रहकर जब भी भारत की याद आती है तो वो साड़ी पहन ही लेती हैं। लॉकडाउन के समय में जब विदेशों में भी लोग महामारी के डर से घरों में थे। प्रियंका साड़ी पहन रेडी थी।

Priyanka Chopra stuns with her Looks in Yellow Saree at Press Meet for Receiving Padma Bhushan Media

जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। यहीं नहीं प्रियंका दिवाली के मौके पर भी साड़ी पहनी थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *