परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिखे स्टेडियम में एक साथ , परी ने किया ब्लश जब मैच के दौरान लोगों ने किया ‘भाभी’ चीयर्स : देखे Photos

क्रिकेट, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट एक साथ जब स्टेडियम में दिखे तो लोगों के लिए यह टॉकिंग पॉइंट बन गया। दरअसल, इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल का क्रेज देखने को मिल रहा है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा अपने लव राघव चड्ढा के साथ पहुंची। स्टेडियम में एक तरफ क्रिकेट का रोमांच था तो दूसरी तरह इस खूबसूरत कपल के चर्चे थे। दोनों ने अपने अंदाज से बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ बयां कर दिया।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha enjoy IPL match in Mohali; Here's how the crowd made actress blush | PINKVILLA

चर्चित वीडियो में परिणीति और राघव अपने फैंस को नमस्ते करते और उनके लिए हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जहां परिणीति ने ब्लैक ड्रेस पहनी है, तो वहीं राघव ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ देखकर स्टेडियम में फैंस ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। मैच के बाद से ही परिणीति और राघव का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। सगाई की खबरों के बाद यह रूमर्ड कपल का पहला पब्लिक अपीयरेंस है। हालांकि अभी तक राघव या परिणीति में से किसी ने भी अपनी सगाई को लेकर पुष्टि नहीं की है।

IPL 2023: Parineeti and Raghav Chadha turn heads at IPL match - Rediff Cricket

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि उनका रोका हो चुका है, वहीं शादी अक्टूबर में होगी। सोर्स ने मीडिया से कहा- ‘परिणीति और राघव का रोका हो गया है। यह एक फैमिली फंक्शन था और वो दोनों बहुत खुश हैं। इस साल अक्टूबर के अंत तक शादी करने की संभावना है। परिणीति और राघव किसी भी हड़बड़ी में नहीं हैं और उन दोनों अभी अपने-अपने काम में बिजी हैं।’

Parineeti Chopra and Raghav Chadha were seen twinning in black at the IPL match | Filmfare.com

कुछ खबरों में तो यह भी कहा गया है कि दोनों की 13 मई को सगाई होने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज परिणीति और राघव बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मोहाली में हुए मैच के रोमांच के साथ जब स्टेडियम में दर्शकों ने परिणीति और राघव को देखा तो वे और भी उत्साहित हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोज पर कई कमेंट किए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *