मासूम की प्यारी सी लड़की आज की नेता , जाने उर्मिला का फ़िल्मी सफर
उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी जीवन कि शुरुआत बाल कलाकार के रूप मे 1997 में करम फिर 1981 की फिल्म ‘कलयुग’ से किया,इसके बाद उर्मिला मतोड़कर को शेखर कपूर की वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी , काठी पे घोड़ा’ बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उर्मिला मतोड़कर ने छोटे पर्दे के लिये कुछ सीरियलो में भी काम किया।
1989 में उर्मिला मातोंडकर को कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म चाणक्य में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म नरसिम्हा के जरिये उर्मिला ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। उर्मिला ने हिन्दी फिल्मों के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम है।
1995 में प्रदर्शित फिल्म ‘रंगीला’ उर्मिला मातोंडकर के करियर के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्मिला ने एक डांसर की भूमिका निभायी थी। इस फिल्म के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गयी।
रंगीला फिल्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में रातों-रोत पहचान बना ली थी उनकी दिलकश अदाओं लिए जाना जाता था। उर्मिला की खूबसूरती के फिल्म डायरेक्टर्स दीवाने हुआ करते थे। रंगीला फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते। इस फिल्म की कामयाबी ने उर्मिला को हीरोइन्स की पहली कतार में ला खड़ा किया था। देखा जाए तो इस फिल्म से उर्मिला को वह पहचान मिली जिनकी उन्हें तलाश थी।
उर्मिला निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा की पहली पसंद हिरोइन थी। उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा की बहुत से फिल्मों में काम किया है। इनमें कौन ,मस्त, सत्या, रंगीला, भूत, प्यार तूने क्या किया, दौड़, जंगल आदि शामिल है। उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा की अन्य फिल्मो में मेहमान भूमिका नहीं की जैसे – आग फिल्म में मेहबूबा गाना, शबरी ,कंपनी साथ ही उन्होने फिल्म चाइना गेट का ‘छम्मा-छम्मा किया जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते है।
1996 में रंगीला, 1998 में जुदाई और 1999 में सत्या में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया, इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया। उर्मिला एक ऐसी उन्मदा कलाकार और डांसर है इन्होने शाहरूख के साथ – चमत्कार, सलमान के साथ जानम समझा करो ,आमिर के साथ रंगीला व अन्य सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया जैसे संजय दत्त , अजय देवगन , नागार्जुन , कमला हसन , ऋषि जी आदि ।