मुंबई अंडरवर्ल्ड के काले सच को दिखाती है ये 5 फिल्मे , कुछ हिट तो कुछ रही फ्लॉप
bollywood conection with underworld :
बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों में मुंबई के डॉन और उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। अपराध की दुनिया पर हिंदी सिनेमा में अब तक बनीं इन फिल्मों में से कुछ फिल्में ऐसी थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जो फ्लॉप हो गईं।
1.हसीना पारकर
यह फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनी थी। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने इस फिल्म में जुर्म की दुनिया को दिखाने की कोशिश की थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था। वहीं, उनके भाई सिद्धांत कपूर भी इस फिल्म में दिखे थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।
2.कंपनी 2003
इस फिल्म को भी रामगोपाल वर्मा ने ही बनाया था। फिल्म में अंडरवर्ल्ड के काले सच को दिखाया था। ‘कंपनी’ में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में दिखे थे। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।
3.डैडी
यह फिल्म मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली पर आधारित थी। इस फिल्म में गैंगस्टर अरुण गवली के अपराध से लेकर राजनीति तक के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, फरहान अख्तर भी अहम भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म भी कुछ खास नहीं चली ।
4.ब्लैक फ्राइडे
जब कभी भी अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्मों का जिक्र होगा तो ‘ब्लैक फ्राइडे’ का नाम जरूर लिया जाता है । अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म मुंबई में हुए बम ब्लास्ट पर बनाई गई थी। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘ब्लैक फ्राइडे : द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम ब्लास्ट’ पर आधारित थी।
5.सत्या 1998
साल 1998 में आई अंडरवर्ल्ड पर बनी यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया था। फिल्म में जेडी चक्रवर्ती और मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड की दुनिया तो दिखाई ही गई थी। साथ ही, गैंगस्टर के परिवार की जिंदगी कैसी होती है, उसे भी बखूबी दिखाया गया था। इस फिल्म को सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप ने लिखा था।