“मैं प्यार किया था चापलूसी नहीं…” जब एक सुपरस्टार से सालों पुराना रिश्ता टूटने पर बोली Actress , जाने किसी है ये Love Story

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, राजेश खन्ना पर हजारों लड़कियां फिदा रहती थीं, लेकिन उस दौर में काका का दिल स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के लिए धड़कता था। 7 साल तक दोनों लिव इन रहे। हालांकि, शादी से पहले ही बात बिगड़ गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं। राजेश खन्ना से अलग होने के बाद एक्ट्रेस का दर्द छलका था।

Rajesh Khanna And Anju Mahendru's Love Story | अंजू महेंद्रू पर जान छिड़कते थे राजेश खन्ना,लिव इन में रहते हुए खरीदकर दिया था बंगला लेकिन एक्ट्रेस ने कर दिया था ...

आपको बता दे की अक्सर बॉलीवुड सितारों के बीच कुछ ऐसे रिश्ते बन जाते हैं, जो शुरुआत में तो बेहद खूबसूरत दिखते हैं लेकिन उनके अंदर की बुराइयां कुछ समय बाद नजर आने लगती है ।

Rajesh Khanna Anju Mahendru Love Story; Kaka's Ex Girlfriend Shares Photo | दवाइयों और खाने का ख्याल रखती थीं, 11वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुईं एक्स गर्लफ्रेंड - Dainik Bhaskar

एक ऐसा ही वाक्य बॉलीवुड की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के साथ हुआ, जिन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार से प्यार हो गया था। प्यार आगे भी बड़ा लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ की सब कुछ बिखर गया। कई साल बाद जब एक्ट्रेस एक इंटरव्यू देते वक्त उनके प्यार का दर्द छलक आया और उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर तमाम आरोप लगा डाले। हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना और उस समय की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू की।

Mumtaz expected Rajesh Khanna to marry Anju Mahendroo whom he dated for 10 years: 'But one fine morning...' | Bollywood - Hindustan Times

बता दे की राजेश खन्ना अपनी जिंदादिल के लिए जाने जाते थे। उनके लव अफेयर्स के किस्से बॉलीवुड की गलियों से लेकर उनके फैंस तक में आम हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शादी उन्होंने अपने पहले प्यार अंजू महेंद्रू को भूलाने के लिए की थी और अपने अंदाज में बदला भी लिया था। अंजू महेंद्रू का इंटरव्यू के दौरान प्यार का दर्द छलका, तो उन्होंने वो सब कह डाला, जो 7 साल के प्यार में उन्होंने महसूस किया।

Rajesh Khanna And Anju Mahendru's Love Story | अंजू महेंद्रू पर जान छिड़कते थे राजेश खन्ना,लिव इन में रहते हुए खरीदकर दिया था बंगला लेकिन एक्ट्रेस ने कर दिया था ...

राजेश खन्ना और अंजू साल 1966 में मिले थे। दोनों की नजरें मिली और उसके बाद प्यार हो गया। यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि बिना समय गंवाए दोनों लिवइन रिलेशनशिप में आ गए। 7 साल तक दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहे।

Anju Mahendru Love Relation With Rajesh Khanna On Her Bday Special- राजेश खन्‍ना की पत्‍नी बनते-बनते रह गईं ये एक्‍ट्रेस बिना शादी के सुपर स्‍टार के साथ रह चुकी हैं ये ...

बता दे की इस दौरान अंजू, राजेश खन्ना के लिए पूरी तरह डेडीकेटेड थीं। वह उनकी हर बात मानती और उनके लिए सब कुछ करतीं। उधर राजेश खन्ना ने भी अंजू पर प्यार लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अंजू के लिए गाड़ी और बांग्ला सब कुछ खरीदा।

राजेश खन्ना-अंजू महेंद्रू की 17 साल नहीं हुई बात, एक ट्विस्ट और EX गर्लफ्रेंड से बन गईं 'काका' की राजदार - rajesh khanna girlfriend anju mahendru love hate story did not talk

राजेश खन्ना अंजू के साथ शादी की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक उन्हें पता चला की अंजू का अफेयर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ चल रहा है बस फिर क्या था दोनों का यह रिश्ता पूरी तरह से बिखर गया। राजेश खन्ना ने प्यार को भूलने के लिए 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और अंजू से बदला लेने के लिए काका ने अपनी बारात बांद्रा से जुहू ले जाने के बदले राजेश खन्ना ने उसका रूट बदल दिया और अंजू के घर के सामने से होकर गुजरे जिससे अंजू को अपनी गलती का एहसास हो सके।

Rajesh Khanna And Anju Mahendru's Love Story | अंजू महेंद्रू पर जान छिड़कते थे राजेश खन्ना,लिव इन में रहते हुए खरीदकर दिया था बंगला लेकिन एक्ट्रेस ने कर दिया था ...

इस वाक्य के कई साल बाद अंजू महेंद्रू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल में छुपा सर दर्द निकाला। अंजू ने कहा, ‘मैं राजेश खन्ना के लिए सब कुछ किया लेकिन वह चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम ना करूं। मैं घर में ही रहूं और अपने करियर को खत्म कर लूं।

Rajesh Khanna Wanted To Marry Anju Mahendru But They Broke Up Due To This Reason | इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे Rajesh Khanna लेकिन इस वजह से नहीं हो सकी

अंजू ने यहां तक कह दिया कि राजेश खन्ना चाहते थे, ‘मैं उनके पैरों में गिरी रहूं, जैसे उनके चमचे गिरे रहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी। मैं उनकी चापलूसी नहीं कर सकती थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *