टीवी शो की ‘बा’ उर्फ़ सुधा ने ओम शिवपुरी से शादी के लिए कई रिश्ते ठुकराए थे, जाने इनकी लव स्टोरी

टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘बा’ उर्फ़ अभिनेत्री सुधा शिवपुरी :

टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की प्यारी सी ‘बा’ तो आपको याद होंगी ही ? कई पीढ़ियों वाले इस शो में पुरखिन ‘बा’ का किरदार अभिनेत्री सुधा शिवपुरी ने अदा किया। इस शो के जरिए वह घर-घर में बा के रूप में पहचानी जाने लगीं। टीवी की दुनिया में पहचान बनाने से पहले सुधा शिवपुरी रंगमंच की दुनिया में भी बड़ा नाम रही हैं। उनके पति ओम शिवपुरी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे। सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी ने थिएटर से लेकर कई फिल्मों तक साथ काम किया। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। तो आज हम आपको  इनकी लव स्टोरी का ये बेहद दिलचस्प किस्सा बताएँगे ।

‘आल इंडिया रेडियो’ के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात 

अभिनेत्री सुधा शिवपुरी का जन्म 14 जुलाई, 1937 को इंदौर में हुआ था। उनकी मुलाकात ओम शिवपुरी से ‘आल इंडिया रेडियो’ में शिरकत करने के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान बढ़ने लगी। बता दें कि सुधा शिवपुरी के परिवार के आर्थिक हालात उस दौरान ठीक नहीं थे। इसलिए, वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना चाहती थीं। मगर ओम शिवपुरी साहब ने उन्हें प्रेरित किया और सुधा ने अपना बीए पूरा किया।

6 साल तक ओम शिवपुरी का इंतज़ार किया था सुधा ने 

ग्रेजुएशन करने के बाद सुधा भी एनएसडी आ गईं। दरअसल यह वह दौर था, जब ओम शिवपुरी का रुझान एक्टिंग की ओर ज्यादा बढ़ रहा था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और सुधा से कहा कि ‘ तुम्हे चार-छह साल तक उनका इंतजार करना होगा, जब तक मेरे भाई बहनों की शादी नहीं हो जाती, तब तक तुम्हें मेरा इंतजार करना होगा’। दूसरी तरफ सुधा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थी। उनकी शादी की उम्र हो गई थी और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरु हो गए थे। ऐसे में ओम शिवपुरी ने ऐसी तरकीब निकाली, जिससे वे सुधा के करीब भी आ जाएं और उनकी शादी भी टल जाए।

सुधा शिवपुरी की शादी टलवाने के लिए ये तरकीब निकाली ओम शिवपुरी ने 

ओम शिवपुरी ने सुधा को भी अपने पास दिल्ली बुला लिया और वे भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का हिस्सा बन गईं। दोनों दिल्ली में साथ में नाटक सीखने लगे। मगर एक दिन सुधा को शादी के लिए पसंद करने के लिए दिल्ली में ही एक लड़का आ गया। इस समय तक ओम शिवपुरी ने सुधा से शादी के बारे में नहीं सोचा था। उनका ध्यान करियर बनाने की तरफ था। मगर, जब सुधा की शादी के लिए चुना गया लड़का उन्हें देखने आया तो उन्होंने उससे शादी के लिए मान कर दिया । फिर ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी ने साल 1968 में शादी की। उस वक्त ओम शिवपुरी संघर्ष कर रहे थे। शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक थिएटर कंपनी शुरू की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *