TV जगत के विलेन शाहबाज खान के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें , जिन्हें जानते है बहुत ही कम लोग : देखे Photos

टीवी जगत के विलेन की बात हो तो सबसे पहले जहन में शाहबाज खान  का नाम ही आता है। शाहबाज खान ने टीवी के कई सीरियल्स में खलनायक की भूमिका निभा इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज ये एक्टर अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं।

शहबाज खान
https://www.amarujala.com/

आपको बता दे की शाहबाज खान को सीरियल ‘टीपू सुल्तान’ से करियर का पहला ब्रेक मिला था। इस सीरियल में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। उसके बाद शाहबाज खान को सीरियल ‘चंद्रकांता’ में ‘कुंवर विक्रम सिंह’ के किरदार में देखा गया था। इस किरदार ने शाहबाज खान को घर-घर में पहचान दिलाई। ‘चंद्रकांता’ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद इस एक्टर को बैक-टू बैक कई सीरियल्स में दमदार किरदारों में देखा गया।

शहबाज खान
https://www.amarujala.com/

बता दे की बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहबाज खान असल में संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, ये एक्टर दिवंगत उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। बहुत ही कम उम्र में शाहबाज खान के सिर से पिता का साया उठ गया था। सालों पहले एक इंटरव्यू में शाहबाज ने बताया था कि वह केवल 9 साल के थे जब एक सड़क हादसे में उनके पिता उस्ताद आमिर खान की मौत हो गई थी।

शहबाज खान
https://www.amarujala.com/

पिता के गुजर जाने के बाद शाहबाज खान की मां ने उन्हें संगीत में करियर बनाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद इस एक्टर ने फिल्मों का रुख कर लिया। शाहबाज कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

https://mayapuri.com/hi/

हालांकि, शाहबाज खान को फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई।

Jaipur
https://www.patrika.com/

फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद इस एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया. शाहबाज खान ‘नागिन’, ‘राम सिया के लव कुश’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’, ‘तेनाली राम’, ’संतोषी मां’, ‘महाराणा प्रताप’ जैसे सीरियल्स से खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *