‘तूझे देखा तो…’ गाने पर 195 मिलियन से ज्यादा व्यूज , फिर भी क्यों नहीं मिला कुमार सानु को अवॉर्ड
यशराज फिल्मों की यदि बात की जाए तो उनकी कहानी के साथ ही गाने भी बेहद खास होत हैं। इन दिनों यशराज की फिल्मों पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘दि रोमांटिक्स’ काफी पसंद की जा रही है। यशराज की एक बेहतरीन हिट फिल्म है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ । इस फिल्म के सभी गाने हिट थे और इसका टाइटल सॉन्ग ‘तूझे देखा तो ये जाना सनम…’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने को सबके पसंदीदा कुमार सानू ने गाया था।
बता दे की आदित्य चोपड़ा साल 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ लेकर आए थे। इस लव स्टोरी में शाहरुख खान और काजोललीड रोल में थे। फिल्म में गाना ‘तूझे देखा तो…’ फिल्माया गया था। जब यह रिलीज हुआ तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया। यह गाना आज भी हिट है और इसे अब तक 195 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

बता दे की ‘तूझे देखा तो…’ गाने को जतिन ललित ने संगीतबद्ध किया था और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। इस गाने लता मंगेशकर और कुमार सानू ने अपनी आवाज से सजाया था और इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों की आवाज ने इसे हमेशा के लिए खास बना दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने के लिए कुमार सानू को फिल्मफेयर नहीं दिया गया था और इसके पीछे की वजह पर आप भी आश्यचर्य करेंगे।

आपको बता दे की एक वक्त था जब हर फिल्म में सिर्फ कुमार सानू ही गाना गाया करत थे। यही कारण था कि फिल्मफेयर अवॉर्ड पर भी वे ही कब्जा जमाया करते थे। कुमार सानू ने 1990 से 1994 तक लगातार फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर अवॉर्ड जीता था।

बता दे की जब वे 1994 में अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी स्पीच मे कहा था कि ‘मुझे खुशी हागी कोई और भी अवॉर्ड जीते’। बस फिर क्या था, अगले ही साल ज्यूरी ने किसी और सिंगर को अवॉर्ड थमा दिया और ‘तूझे देखा…’ के लिए कुमार सानू को साइड कर दिया।