त्रिशूल – मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म जो बनी अपने समय की बड़ी फिल्म
राजीव राय एवं उनके पिता यानी श्री गुलशन राय जाने जाते है बड़ी एवं बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मो के लिए – त्रिमूर्ति नामक बैनर बना 1970 में – फिल्म बनी जॉनी मेरा नाम इसी दौरान यश चोपड़ा के द्वारा निर्देशित दो फिल्म आयी जो दोनों अमिताभ के जीवन में मील का पत्थर साबित हुई – दीवार और त्रिशूल, यह दोनों फिल्मो की कहानी सलीम जावेद द्वारा लिखी गयी , यश जी नए कलाकारों के साथ अपनी पसंद के कलाकारों के साथ काम करना पसंद करते थे लिहाजा इस फिल्म की कास्ट में बड़े नाम जैसे अमिताभ बच्चन,वहीदा रहमान हेमा मालिनी संजीव कुमार,प्रेम चोपड़ा जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे साथी सचिन और पूनम ढिल्लों जैसे नए कलाकार भी थे, म्यूजिक खय्याम साहब के द्वारा दिया गया जिसके बोल के द्वारा लिखे गए थे साहिर लुधियानवी के द्वारा लिखे गए थे। फिल्म के लगभग सभी गाने एक से एक हिट हुए जिसमे पूनम ढिल्लो एवं सचिन पर फिल्माया गया गीत गापुची गापची गम गम किशी किशि खूब चला जिसको लता दीदी के साथ गाया मुकेश जी के पुत्र यानी नितिन मुकेश ने ,फिल्म के अन्य गीत जैसे जब भी मिलते हो,मोहब्बत बड़े काम की चीज भी बहुत पसंद किया गए,
फिल्म की पटकथा,डायलॉग सभी शानदार थे बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खूब चली ।सुना यह भी जाता है की सचिन के किरदार के लिए यश जी ऋषि कपूर को लेना चाहते थे पर किसी कारण से यह हो न पाया ,यश जी की फिल्म में पहले यह सभी लोग एक साथ काम कर चुके थे,यह फिल्म आज के दिन यानी ५ मई १९७८ को रीलीज हुई थी आज भी इस फिल्म को जी चैनल पर देखा जा सकता है।