जब परवान पर चढ़ा टीना मुनीम का प्यार अनिल अंबानी के साथ , जाने इनकी यूनिक लव स्टोरी

अंबानी परिवार में शादी होने से पहले वह टीना मुनीम के नाम से मशहूर थीं। उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 के दिन मुंबई में ही रहने वाले एक गुजराती परिवार में हुआ था।

Birthday Special: कभी संजय दत्त और राजेश खन्ना से भी जुड़ा था टीना का नाम, फिर जिंदगी में ऐसे हुई अनिल अंबानी की एंट्री
https://www.abplive.com/

बता दे की टीना को बचपन से ही ग्लैमर का शौक था। ऐसे में उन्होंने 21 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था । और उनकी पहली फिल्म ‘देस परदेस’ थी।

Birthday Special: कभी संजय दत्त और राजेश खन्ना से भी जुड़ा था टीना का नाम, फिर जिंदगी में ऐसे हुई अनिल अंबानी की एंट्री
https://www.abplive.com/

टीना अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही, क्योकि टीना और संजय दत्त ने 1981 के दौरान फिल्म ‘रॉकी’ में साथ काम किया और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। कहा जाता है कि संजय की नशे और ड्रग्स की लत ने इस रिश्ते पर ब्रेक लगा दिए।

sanjay dutt tina ambani
https://www.amarujala.com/
 आपको बता दे की टीना का नाम राजेश खन्ना के साथ भी जुड़ा। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों कई साल तक साथ थे, लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।
tina munim
https://www.amarujala.com/
इसके बाद टीना की जिंदगी में अनिल अंबानी की एंट्री हुई। अनिल पहली ही मुलाकात में टीना को दिल दे बैठे थे।
कहा जाता है कि शुरुआत में टीना अनिल अंबानी को नजरअंदाज करती थीं, लेकिन अनिल बार-बार उनसे मिलने के बहाने खोज लेते थे।
इनकी मोहब्बत 1989 के दौरान परवान चढ़ी। उस वक्त टीना लॉस एंजिल्स में थीं और वहां भूकंप आया था। अनिल ने जैसे-तैसे उनके नंबर का इंतजाम किया और हाल-चाल पूछा।
Birthday Special: कभी संजय दत्त और राजेश खन्ना से भी जुड़ा था टीना का नाम, फिर जिंदगी में ऐसे हुई अनिल अंबानी की एंट्री
https://www.abplive.com/
इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने अपने-अपने परिवार को भी मना लिया। आखिरकार 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *