सोशल मीडिया के एक वीडियो ने ताज़ा की “तेरे नाम” की रिलीज की यादें , 20 साल बाद लोगो ने फिर से किया याद
बता दे की सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ ना सिर्फ कंटेंट की वजह से काफी चर्चित रही थी, बल्कि फिल्म का म्यूजिक भी सालों साल लोगों का फेवरिट बना रहा। फिल्म के सभी गानों को काफी प्यार मिलता रहा है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां लंदन में एक स्ट्रीट परफॉर्मर “तेरे नाम” का टाइटल ट्रैक गाते दिख रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि परफॉर्मर ने अपनी स्टाइल भी सलमान खान जैसी ही रखी है। खासकर ‘तेरे नाम’ हेयर स्टाइल को।

बता दे की अब फिल्म तेरे नाम के निर्देशक सतीश कौशिक ने भी इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “एक फिल्म के रूप में तेरे नाम का पॉवर और इसका अच्छा संगीत 20 साल बाद भी बरकरार है। शुक्रिया विश इस गाने को इतनी खूबसूरती से गाने के लिए।”

बता दे की ऑनलाइन शेयर किये जाने के बाद कुछ घंटों में वीडियो को 75,700 से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है। शेयर को 8,700 से अधिक लाइक्स और नेटिज़न्स से कई कमेंट्स भी मिले हैं।


लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब सारे फायर और दिल वाले इमोजी देखे जा सकते हैं। साथ ही लोग एक बार फिर इस फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें, तेरे नाम को 2023 में रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं।