‘तारक मेहता…’ में ‘दया भाभी’ का किरदार निभाने वाले अभनेत्री ने B-ग्रेड फिल्मो से की थी शुरुआत, इन फिल्मों में नज़र थी आईं

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया उर्फ़ दिशा वाकाणी : 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सीधी-सादी और संस्कारी दया भाभी का किरदार निभा चुकीं दिशा वाकाणी 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में जन्मी । एक्ट्रेस को पहचान भले ही ‘तारक मेहता…’ से मिली है, लेकिन उन्होंने इस शो से पहले कई फिल्मों में काम किया है। इनमें एक ऐसी बी-ग्रेड  फिल्म भी है, जिसमें उन्होंने बेहद बोल्ड सीन दिए थे।

1. फिल्म ‘कमशिन : द अनटच्ड’

1997 में रिलीज हुई ‘कमशिन : द अनटच्ड’ दिशा वाकाणी की पहली और बतौर लीड एक्ट्रेस इकलौती फिल्म है। अमित सूर्यवंशी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बी-ग्रेड फिल्म थी, जिसमें दिशा ने कई बोल्ड सीन दिए थे और उन सीन्स की चर्चा आज भी होती है।

2. फिल्म ‘भूल और आग’

1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल और आग’ में दिशा वाकाणी का छोटा सा किरदार था। टीएलवी प्रसाद के निर्देशन वाली इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, मोना जोशी, दलीप ताहिल और अरुणा ईरानी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

 3.फिल्म ‘देवदास’

संजय लीला भंसाली की  फिल्म ‘देवदास’ में दिशा वाकाणी ने सखी का किरदार निभाया था। 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे।

4.फिल्म ‘जोधा अकबर’

दिशा ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में जोधा की सहेली माधवी का रोल निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था और इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे।

5.फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’

2005 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में दिशा वाकाणी कुछ सेकंड के लिए दिखाई दी थीं।  केतना मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा को देखने के लिए आपको फिल्म काफी ध्यान से देखनी होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *