बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बहन ने कई हिट फिल्मो में किया काम , ख़ूबसूरती में नहीं थी किसी से कम

90’s की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस:

बॉलीवुड में 90’s में कई बड़े एक्टर्स के साथ हिट फिल्मों में काम कर चुकीं फराह नाज। अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर भी राज किया।उन्होंने अपने दौर की दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया। खास बात ये है कि वो बॉलीवुड में अब तक सक्रिय एक्ट्रेस तब्बू की बहन हैं और दोनों ही एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं। तीनों में अपने-अपने दौर में इंडस्ट्री पर राज किया है और अपने दमपर एक मुकाम हासिल किया है।

इस फिल्म से किया था डेब्यू 

फराह ने 1985 में आई फिल्म ‘फासले’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद वह ‘यतीम’,’ फासले’, ‘काला बाज़ार’ और‘ हलचल’जैसी फिल्मों में नज़र आईं। फराह का करियर रफ़्तार पकड़ चुका था। फराह इतनी हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद गुमनाम हो गईं। बताया जाता है कि अपने अच्छे चल रहे करियर के बीच उन्होंने दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह से शादी कर ली और अपना घर बसा लिया।शादी के बाद फराह को एक बेटा हुआ जिसका  नाम फ़तेह रंधावा था।

शादी के 6 साल बाद लिया तलाक 

शादी के कुछ सालों बाद ही फराह और बिंदु के रिश्तों में दरार आने लगी और दोनों ने शादी के 6 साल बाद एक दूसरे को तलाक ले लिया।तलाक लिए एक्ट्रेस को साल भर भी नहीं बिता था कि उन्होंने एक्टर सुमित सहगल से दूसरी शादी करली। उनके इस कदम ने सभी को चौंका कर रख दिया था।दोनों ने साल 2003 में शादी की थी।निजी ज़िंदगी के उतार-चढ़ावों के बीच फराह अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पाईं और उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया और कहीं गुमनाम रहने लगी।

एक्ट्रेस के झगड़ो के बॉलीवुड में कई किस्से है मशहूर 

वे आज भी पब्लिकली ज्यादा नहीं दिखाई देती। साल 2019 में उन्हें एक मूवी स्क्रीनिंग पर देखा गया था।इस दौरान फराह के लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिला था। इतना ही नहीं उनको पहचान पाना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा था।खबरों की माने तो फराह काफी गुस्सैल एक्ट्रेस थीं। फिल्म ‘कसम वर्दी की’ के सेट पर वो अपने को-एक्टर चंकी पांडे से भी झगड़ा कर चुकी हैं। इसके अलावा भी उनके झगड़ों के कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *