सुशांत सिंह राजपूत : टीवी सीरियल से लेकर , बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मो तक का सफर

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर यूं तो कई सितारे तय करते हैं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के इस सफर को देखकर लगा था कि उन्होंने इसे बड़ी ही आसानी से पलक झपकते ही तय कर लिया। हालांकि ऐसा नहीं है, सुशांत ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी, तब जाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था। किसी को क्या पता था कि सुशांत इतनी जल्दी दुनिया से अपना मोह मोड़ लेंगे। 14 जून यानि आज उन्हें गुजरे हुए 2 साल हो गए है। तो आज हम आपको सुशांत के टीवी करियर से लेकर बॉलीवुड करियर तक का सफर ।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ ऐसे की करियर की शुरुआत

साल 2020  उनका परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गया। सुशांत पढ़ने में बहुत होशियार थे। 11वीं में वो फिजिक्स ओलंपियाड में गए थे और वहां उन्हें गोल्ड मेडल मिला। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुए सुशांत को लगा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए। बाद में सुशांत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वॉइन कर लिया। श्यामक के साथ सुशांत ने देश-विदेश में कई शोज किए। सुशांत एक बेहतरीन डांसर थे। ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत को ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस करने का मौका मिला।

टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से करियर की शुरआत 

साल 2008 में सुशांत ने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से डेब्यू किया। इस टीवी सीरियल में सुशांत ने प्रीत सिंह जुनेजा का किरदार निभाया था। प्रीत सीरियल के लीड एक्टर प्रेम जुनेजा का सौतेला भाई रहता है। हालांकि इस सीरियल में सुशांत को लोगों ने खास नोटिस नहीं किया लेकिन वो एकता के दिल में जगह बना चुके थे। एकता ने सीधे उन्हें अपने अगले धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में बड़ा ब्रेक दे दिया।

एकता ने अपने धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में दिया बड़ा ब्रेक 

‘पवित्र रिश्ता’ में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए। यहीं से सुशांत की किस्मत पलटी और वो घर-घर में पहचाने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया। साल 2013 में सुशांत ने ‘काय पो छे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसमें सुशांत के काम की काफी तारीफ हुई।इसके बाद ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में सुशांत नजर आए।

साल 2016 ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाकर सुशांत बॉलीवुड में  छा गए। इसके बाद वो ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिरैया’, ‘छिछोरे’ और ‘ड्राइव’ में नजर आए। वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी जो उनके चले जाने के बाद रिलीज हुई थी और एक बार फिर वो सबको रुला गए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *