सनी देओल के बेटे करण की मिस्ट्री ब्राइड का खुलासा , जानिए कौन है करण की होने वाली पत्नी और धर्मेंद्र के घर की नई बहू ? : Photos Inside
पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है कि आखिर सनी देओल की होने वाली बहू कौन है? करण देओल किससे शादी करने जा रहे हैं? फाइनली उनकी मिस्ट्री ब्राइड का खुलासा हो गया है। वो कहां रहती हैं, क्या करती हैं, सबकुछ पता चल गया है। आइये आपको बताते हैं सारी डिटेल्स।
बॉलीवु़ड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस साल जून में अपनी गर्लफ्रेंड के शादी करने वाले हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि सनी के लाडले ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है, जिसे बाद उनके फैंस उनकी होने वाली दुल्हन के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karan Deol की होने वाली दुल्हनिया दुबई से हैं और एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं। जबकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लड़की का नाम द्रिशा रॉय है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनका असली नाम द्रिशा आचार्य है, जो फिल्म निर्माता बिमल रॉय की ग्रैंड डॉटर हैं।
इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश की मैरिज एनिवर्सिरी पर करण और द्रिशा की कथित तौर पर सगाई हुई थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। लवबर्ड्स कहां शादी करेंगे, यानी वेडिंग वेन्यु भी डिसाइड हो चुका है। वे ब्रांदा में स्थित ‘ताज लैंड्स एंड’ में शादी के बंधन में बंधेंगे।
शादी की डेट भी फाइनल हो चुकी है और इस बारे में सिर्फ उनके करीबी ही जानते हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि करण और द्रिशा एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगे, उनकी शादी सितारों से सजी होगी। हालांकि, ऊपर किए गए दावों को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुआ है।