सनी देओल : जब फिल्म ‘घायल’ पर कोई पैसा लगाने को नहीं हुआ तैयार , तो पिता धर्मेन्द्र बने प्रोड्यूस
सुपरस्टार सनी देओल :
सनी देओल ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है। 90 के दशक में सनी देओल एक सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे थे।
फिल्म ‘घायल’ पर कोई डायरेक्ट पैसा लगाने को नहीं था तैयार
उस दौरान ये बड़े डायरेक्टर के साथ काम करते थे और फ़िल्में हिट होती थी। लेकिन सनी देओल की एक फिल्म ऐसी भी जिसमे कोई भी प्रोड्यूसर पैसा लगाने को तैयार नहीं था। हम साल 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘घायल’ की बात कर रहे हैं जिसने उस समय के नए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था।
क्योंकि यह संतोषी की डेब्यू फिल्म थी इसलिए इस फिल्म में पैसा लगाने से कई बड़े प्रोड्यूसर डर रहे थे और कई मना कर चुके थे। संतोषी इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ सनी देओल को लेकर ही बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म की कहानी सनी देओल को सबसे पहली सुनाई थी और उन्होने इसके लिए हां भी कर दिया था।
पिता धर्मेन्द्र बने प्रोड्यूस
लेकिन काफी समय बाद जब फिल्म शुरू नहीं हुई तो सनी देओल ने संतोषी से पूछा कि फिल्म शुरू क्यों नहीं हो पा रही है । इस पर प्रोड्यूसर बात सामने आई तो सनी देओल ने फिल्म की अपने पिता धर्मेन्द्र को सुनाई। धर्मेन्द्र को कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला लिया।
फिल्म बनी और सुपरहिट हुई। फिल्म के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे।