सुनील शेट्टी : पिता ने जिस होटल में काम किया , आज खुद उस जैसी कई होटलों के है मालिक
बॉलीवुड के लाजबाव एक्टर् सुनील शेट्टी :
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के लाजबाव एक्टर्स में से एक है उन्होंने लोगों को ना ही सिर्फ अपने एक्शन से बल्कि अपनी कॉमेडी से भी लोगो को खूब एंटरटेन किया है । सुनील शेट्टी बॉलीवुड की 110 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके है । उन्होंने अपना डेब्यू 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से किया था ,अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला। और फिल्म सुपरहिट हुई ।
सुनील शेट्टी का जन्म एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था उनके पिता एक होटल में ही सफाई कर्मचारी का काम करते थे | सुनील शेट्टी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि ‘जब उनके पिता 17 साल के थे तब ही मुंबई आ गए थे और वो कहते थे की जो भी काम करो उस पर गर्व महसूस करो।
फिल्म ‘बलवान’ से किया था डेब्यू और ये सुपरहिट फिल्मे दी
सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को ‘मोहरा , धड़कन , फिर हेरा फेरी और बॉर्डर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मे दी है । 90 के दशक में सुनील शेट्टी ने काफी फैन फॉलोइंग बटोरी और आज भी वो लोगों के बीच काफी चर्चा में है , अब सुनील शेट्टी बेशक ही कम फिल्मों में नज़र आते है पर उनके फैंस अभी भी उनका अभिनय देखने के लिए एक्ससिटेड रहते है।
कई राज्यों में रेस्टोरेंट और होटलों के भी मालिक है
फिल्मो के साथ-साथ बिज़नेस में भी काफी नाम कमाया है , उन्होंने रियल एस्टेट में कई प्रॉपर्टी खरीदी और और तो और वो मुंबई और बाकी कई राज्यों में रेस्टोरेंट और होटलों के भी मालिक है |
एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिज़नेसमैन भी है
आज बन चुके है सफल बिज़नेसमैन । सुनील शेट्टी के पिता ने जिस होटल में सफाई का काम किया था वही पर वो बाद में प्रबंधन का काम करने लगे थे। बता दे की जब सुनील शेट्टी एक बड़े स्टार बन गए और बिज़नेस करने लगे तो उन्होंने वही होटल खरीद भी लिया | सुनील शेट्टी के बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिज़नेसमैन भी है और अपनी ज़्यादातर कमाई बिज़नेस से ही करते है।