सुहाना खान अब न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा , तस्वीरें देख फैंस बोले ये है दूसरी दीपिका पादुकोण : देखे Photos

दोस्तों, शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़े ब्रांड के साथ हाथ मिला लिया है।

शाहरुख की बिटिया सुहाना खान बनीं ब्रैंड एंबैसडर, डेब्यू से पहले इंटरनैशनल ब्रैंड लगा हाथ

आपको बता दे की दरअसल, सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया। वहीं इस इवेंट में सुहाना की स्माइल ही नहीं लुक ने भी फैंस को दीवाना बना दिया है। इतना ही नहीं फैंस उनके दूसरे दीपिका पादुकोण बनने की बात भी कहते दिख रहे हैं।

suhana khan spotted in no makeup look at airport video viral | नो मेकअप लुक में स्पॉट हुईं सुहाना खान - India TV Hindi

पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में इवेंट के लिए सुहाना खान एंट्री करती हुई दिख रही हैं। इस दौरान वह ऑल-रेड सूट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शाहरुख खान की लाडली की वीडियो देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए।

suhana khan, सुहाना खान के हाथ लगा ये बड़ा ब्रांड, सुपर स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर एंट्री करते ही बनी नई नेशनल क्रश - suhana khan looks stylish in red pantsuit as

बता दे की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुहाना खान ने हाल ही एनवाईसी की तस्वीरों को शेयर किया था। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में सुहाना पढ़ाई कर चुकी हैं।

Suhana Khan (@suhanakhan2) on Instagram

वहीं साल 2021 में वह भारत लौट आई थीं। वहीं पहली हिंदी फिल्म द आर्चीज की रिलीज से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं।

Shah Rukh Khan की लाडली सुहाना की तस्वीर ने चुराया फैंस का दिल, फोटो के साथ किया ऐसा सवाल सोच में पड़ गए यूजर्स - Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Flaunts

बता दे की जोया अख्तर की फिल्म में सुहाना खान के अलावा  अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है.।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *