सुभाष घई की फिल्मों में काम करना जहां थी कई एक्टर एक्टर्स , वही अमिताभ बच्चन ने नहीं किया अभी उनके साथ काम : इसके पीछे है बड़ा कारण
80 के दशक में एक फिल्म निर्देशक ऐसा था, जिसके साथ हर एक्टर काम करना चाहता था। ये निर्देशक थे शोमैन यानी की सुभाष घई । इन्होंने लगातार कई हिट फिल्में देकर ये टाइटल हासिल किया था। राज कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे सभी कलाकारों ने सुभाष के निर्देशन में काम करके सफलता पाई थी, लेकिन इंडस्ट्री के महानायक यानी की अमिताभ बच्चन और शोमैन की साथ में कोई फिल्म नहीं है। ऐसा क्यों? क्या आपने कभी सोचा?

सुभाष घई का फिल्में बनाने और कहानी कहने का तरीका काफी अलग था। उनकी फिल्मों में काम करना सफलता की गारंटी माना जाता था लेकिन क्या वजह रही कि अमिताभ बच्चन के साथ सुभाष घई ने काम नहीं किया। ऐसा नहीं है कि फिल्म का विचार नहीं आया, फिल्म की पूरी प्लानिंग हो गई थी और अनाउंसमेंट भी कर दिया गया था लेकिन 1 बात दोनों को अखरी और खेल हो गया… आइए, विस्तार से बात करते है

साल 1987 में सुभाष घई ने एक बड़ी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इसमें उन्होंने जानकारी दी कि वे ‘देवा’ नाम की फिल्म बना रहे हैं, जिसमें लीड एक्टर अमिताभ बच्चन होंगे और वे डाकू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए बड़े स्तर का मुहूर्त रखा गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन डाकू जैसे भेष में हाथ में मशाल लिए नजर आए थे। अमिताभ ने इस मौके पर कुछ डायलॉग भी बोले थे और उनका लुक कुछ कुछ ‘खुदा गवाह’ मूवी जैसा लग रहा था।

मुक्ता आर्ट के बैनर तले बन रही इस फिल्म पर सिर्फ 1 सप्ताह ही काम हुआ और एक बार फिर सुभाष घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस बार उन्होंने बताया कि फिल्म ‘देवा’ बंद हो गई और इसके पीछे उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंसेज कारण बताया, लेकिन असल में बात कुछ और थी। दरअसल, फिल्म के सेट पर जब अमिताभ स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे तो उन्हें कुछ बातें समझ नहीं आई। ऐसे में उन्होंने अपने मैनेजर को घई के पास भेजा और मैसेज दिलवाया कि स्क्रिप्ट पर बात करने के लिए अमिताभ उन्हें बुला रहे हैं।

जब मैनेजर यह मैसेज लेकर घई के पास पहुंचे तो उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगी। उन्होंने वापस मैसेज भिजवाया कि यदि अमिताभ को कुछ डिस्कस करना है तो वे मेरे पास आएं।
बता दे की यह बात जब अमिताभ ने सुनी तो उन्हें बुरा लगा और वे सेट से उठकर चले गए। अमिताभ अगले दिन भी सेट पर नहीं आए। शोमैन ने भी उनसे बात नहीं की और सप्ताह भर बाद फिल्म बंद करने की घोषणा कर दी। इस तरह यह जोड़ी कभी साथ काम नहीं कर सकी।