सुभाष घई की इन दोनों फिल्मो के सीक्वल और रीमेक की खबरे आई सामने , मुक्ता आर्ट्स में हुआ सवा छह फीसदी का उछाल

सुभाष घई की इस फिल्म के सीक्वेल का हो रहा है इंतज़ार:

संजय दत्त सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ का सीक्वल और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म ‘कालीचरण’ के रीमेक का एलान होते ही, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में निर्माता निर्दशक सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को करीब सवा छह फीसदी का उछाल देखने को मिला है। सुभाष घई की कंपनी को शेयर बाजार में आए इस जुलाई में 22 साल पूरे हो गए हैं। इस बीच लोगों को उनकी जिस फिल्म के सीक्वेल का सबसे ज्यादा इंतजार है, वह फिल्म है ‘राम लखन’

इन अभिनेताओं के साथ बनाई यह फिल्मे

निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने अपने करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘ताल’ के बाद से उनके निर्देशन में बनी फिल्मों की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आता रहा है। पिछले 20 साल में घई ने पांच फिल्में निर्देशित की हैं और 15 फिल्में बतौर निर्माता बनाई हैं। इस अंतराल में सुभाष घई ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘यादें’, विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘किसना’, अनिल कपूर के साथ ‘ब्लैक एंड व्हाइट’, सलमान खान के साथ ‘युवराज’ और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘कांची’ बनाई। फिल्म यादें से ठीक पहले ही घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने शेयर बाजार में प्रवेश किया और उनका शेयर 220 रुपये पर लिस्टेड हुआ। सितंबर 2000 में मुक्ता आर्ट्स के शेयरों ने आसमान छुआ और इनका भाव 242 रुपये 15 पैसे तक जा पहुंचा।

मुक्ता आर्ट्स के शेयर भाव बाजार में गोता लगाते दिखते हैं

तब से लेकर अब तक जब भी मुक्ता आर्ट्स के शेयर भाव बाजार में गोता लगाते दिखते हैं, तब ही किसी पुरानी फिल्म के रीमेक या उसके सीक्वेल की खबरें बाजार में तैरने लगती हैं। इसकी शुरूआत हुई थी फिल्म राम लखन के उस रीमेक से जिसे रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ बनाने वाले थे। इस फिल्म में रोहित शेट्टी का साथ दे रहे थे करण जौहर। लेकिन, बात बनी नहीं और फिल्म बंद हो गई। इसी फिल्म का सीक्वेल बनाने की बात पिछले साल सामने आई थी, रामचंद किशनचंद के तौर पर। इस बारे में जैकी श्रॉफ लंबे समय तक उत्साहित रहे, हालांकि अब खुद भी वह इस फिल्म का जिक्र बातचीत में पसंद नहीं करते।

इन दोनों फिल्मो के सीक्वल और रीमेक की खबरे आई सामने 

रामचंद किशनचंद को लेकर सुभाष घई के स्टोरी डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट ने खूब बैठकें भी की हैं। लेकिन, फिल्म कब शुरू होगी इन बैठकों में शामिल रहे लोगों को कुछ पता नहीं है। और, अब खलनायक के सीक्वल और कालीचरण के रीमेक की खबरें सामने आ गई हैं। पिछले पांच सालों की बात करें तो मुक्ता आर्ट्स का अधिकतम शेयर भाव 14 अक्टूबर 2016 को 123 रुपये रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *