SS राजामौली का अगला ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ है फिर से चर्चा में , राजामौली ने महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर कही बड़ी बात
एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म ‘RRR’ के लिए ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में डंका बजा दिया है।डायरेक्टर राजामौली का नाम अब खुद एक ब्रांड बन गया है। बाहुबली से शुरू हुई बॉक्स ऑफिस की ये आंधी लगा राजामौली की फिल्मों के लिए बरकरार है।
आपको बता दे की एसएस राजामौली ने बाहुबली बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसके बाद दूसरे पार्ट से भी अपनी फिल्म मेकिंग के सबूत दे दिया। अब एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को भी बनाना चाहते हैं।
राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्हेंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कही है। हाल ही में डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रामायण पर आधारित इस फिल्म की भी खूब चर्चा है। ऐसे में दर्शक भी राजामौली ने महाभारत बनाने की मांग कर रहे हैं।
बता दे की हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजामौली बताते हैं, ‘मैं अभी महाभारत बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हूं। मैंने ये फैसला लिया है कि मैं 4-5 फिल्में बनाने के बाद ही महाभारत पर काम शुरू करूंगा। मैं महाभारत को अपने अंदाज में बताउंगा। कहानी वही रहेगी बस एक्टर्स जिनके नाम लिए जा रहे हैं वे नहीं रहेंगे।
इसके लिए मैं पूरा 1 साल रिसर्च करूंगा। इसके बाद ही इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाऊंगा। ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और इसे मैं 10 पार्ट्स की फिल्म में बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं। मैं महाभारत बनाने की सतत यात्रा पर हूं, जैसे ही मुझे लगेगा मैं इस पर काम शुरू कर दूंगा।
बता दें कि राजामौली अपनी फिल्म मेकिंग स्किल्स से पूरी दुनिया में वाहवाही बटोर चुके हैं। राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर में अपनी जगह बनाई और नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया।
राजामौली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इंटरनेट पर जिस स्टार कास्ट की बात की जा रही है वह सही नहीं है। राजामौली ने कहा कि वे महाभारत बनाना चाहते हैं, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। राजामौली इन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
बता दे की राजामौली ने फिल्म बाहुबली से सभी को चौंका दिया था। प्रभास स्टारर ये फिल्म पूरे देश में सुपरहिट रही थी। फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस का कांटा हिला डाला था। फिल्म को लेकर खूब चर्चा रही थी। अब राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर भी फिल्म प्लान कर रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें भी इसकी जल्द ही पूरी जानकारी मिलेगी।