श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच ऐसी नोंक-झोंक जो पहुंचीं एक अजीब मोड़ पर , जाने क्या है इसके पीछे का पूरा किस्सा

श्रीदेवी और जया प्रदा  एक साथ कई फिल्मों में दिखीं। कभी बहनें बनीं तो कभी सहेलियां लेकिन ये भी सच है कि इन दोनों एक्ट्रेस के बीच 36 का आंकड़ा रहा है।

Sridevi Vs Jaya Prada: Both Actresses Were Rivals, Know Their Interesting Journey | Sridevi Vs Jaya Prada: दोनों ने साथ में 8 फिल्मों में किया काम, राइवलरी ऐसी थी कि कभी बात

वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन दोनों के बीच कभी बातचीत तक करना एक दूसरे से पसंद नहीं किया। यहां तक कि दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती थीं। ये देखकर इनके साथ काम करने वाले लोग भी काफी परेशान रहते थे।

Sridevi and Jaya Prada | श्रीदेवी की मौत के बाद अब तक अकेला महसूस करती हैं जया प्रदा, बोलीं- 'काश! हम एक-दूसरे से बात कर पाते' Jaya Prada still feels lonely after

उस वक्त श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ जिस एक्टर ने सबसे ज्यादा काम किया वो थे जीतेंद्र। लिहाजा वो दोनों ने झगड़े और बात ना करने की आदत से काफी परेशान रहते थे।

Jaya Prada And Sridevi Relationship They Never Talk On Set | jaya prada and sridevi relationship they never talk on set | HerZindagi

रिपोर्ट्स की माने तो एक दिन उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने धोखे से दोनों ही एक्ट्रेस को सेट पर ही एक कमरे में बंद कर दिया और कह दिया कि जब तक वो बात करना शुरू नहीं करेंगी वो कमरा नहीं खोलेंगें।

श्रीदेवी-जया प्रदा के दिलों की दूरियां जो कभी नहीं हुई दूर, ये थी वजह | Hari Bhoomi

आखिरकार कई घंटों बाद कमरा खोलने के बारे में जीतेंद्र ने सोचा। आखिरकार कमरा खुला तो वो काफी खुश थे कि शायद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई होगी लेकिन जैसे ही कमरा खुला तो सभी के होश फाख्ता हो गए।

Sridevi And Jaya Prada Was Looked In A Make Up Room Due To This Reason | एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं Sridevi और जया प्रदा, तब जितेंद्र और राजेश खन्ना ने

दोनों एक्ट्रेस कमरे के अलग अलग कोने में बैठी हुई थीं, चुप थीं और बिल्कुल भी बात नहीं कर रही थीं। ये देखते ही जीतेंद्र ने अपना माथा पकड़ लिया और फिर वो समझ गए कि इनके बीच रिश्ता सुधरने वाला नहीं है, लेकिन इन दोनों के रिश्ते की खास बात ये थी कि बात ना करते हुए भी दोनों ने साथ में खूब काम किया और स्क्रीन पर बेहतरीन बॉन्डिंग दिखाई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *