श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच ऐसी नोंक-झोंक जो पहुंचीं एक अजीब मोड़ पर , जाने क्या है इसके पीछे का पूरा किस्सा
श्रीदेवी और जया प्रदा एक साथ कई फिल्मों में दिखीं। कभी बहनें बनीं तो कभी सहेलियां लेकिन ये भी सच है कि इन दोनों एक्ट्रेस के बीच 36 का आंकड़ा रहा है।
वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन दोनों के बीच कभी बातचीत तक करना एक दूसरे से पसंद नहीं किया। यहां तक कि दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती थीं। ये देखकर इनके साथ काम करने वाले लोग भी काफी परेशान रहते थे।
उस वक्त श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ जिस एक्टर ने सबसे ज्यादा काम किया वो थे जीतेंद्र। लिहाजा वो दोनों ने झगड़े और बात ना करने की आदत से काफी परेशान रहते थे।
रिपोर्ट्स की माने तो एक दिन उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने धोखे से दोनों ही एक्ट्रेस को सेट पर ही एक कमरे में बंद कर दिया और कह दिया कि जब तक वो बात करना शुरू नहीं करेंगी वो कमरा नहीं खोलेंगें।
आखिरकार कई घंटों बाद कमरा खोलने के बारे में जीतेंद्र ने सोचा। आखिरकार कमरा खुला तो वो काफी खुश थे कि शायद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई होगी लेकिन जैसे ही कमरा खुला तो सभी के होश फाख्ता हो गए।
दोनों एक्ट्रेस कमरे के अलग अलग कोने में बैठी हुई थीं, चुप थीं और बिल्कुल भी बात नहीं कर रही थीं। ये देखते ही जीतेंद्र ने अपना माथा पकड़ लिया और फिर वो समझ गए कि इनके बीच रिश्ता सुधरने वाला नहीं है, लेकिन इन दोनों के रिश्ते की खास बात ये थी कि बात ना करते हुए भी दोनों ने साथ में खूब काम किया और स्क्रीन पर बेहतरीन बॉन्डिंग दिखाई।