Bollywood में हीरो नहीं ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर इन एक्टर्स ने बनाई अपनी अलग पहचान , देखे इनकी लिस्ट Photos के साथ

फिल्मी दुनिया में आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी, जिनमें ट्रांसजेंडर का किरदार प्रमुखता से दिखाया गया है। पर्दे पर मारधाड़ करने वाले ये हीरो जब दिलकश अदाओं को लेकर दर्शकों के सामने आए तो सभी को हैरान कर दिया। कई फिल्में तो ऐसी रही हैं, जिनमें इन एक्टर्स लीड हीरोइन के किरदार की चमक भी अपनी खूबसूरती से फीकी कर दी। आपको बता दे की लेकिन पर्दे पर खुद को बिल्कुल जुदा अंदाज में दिखाना इनके लिए आसान नहीं रहा। इसके पीछे उन्होंने काफी मेहनत की और सभी कलाकारों के सफल होने के पीछे एक प्रमुख कारण है।

transgender roles shown in bollywood films

20 दिसम्बर 1991 को आई फिल्म ‘सड़क’ का जैसे ही जिक्र होता है, सबसे पहले फिल्म से ‘महारानी’का किरदार नजर आता है। प्रतिभाशाली कलाकार सदाशिव अमरापुरकर ने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि यह फिल्म की जान बन गया था। यह उनके पिछले निभाए किरदारों से बिल्कुल अलग था।9 Indian Movies That Explore the Lives of Transgenders

बता दे की अपने एक इंटरव्यू में सदाशिव ने कहा था कि इस तरह का किरदार उनके लिए बिल्कुल अलग रहा और इसके लिए उन्हें रोल को समझने के लिए काफी स्टडी करनी पड़ी थी।

Bollywood Top 6 Transgender Character In These Films- बॉलीवुड के टॉप 6 किन्‍नर किरदार

सदाशिव के अलावा ‘रज्जो’ में महेश मांजरेकर, ‘शबनम मौसी’ में आशुतोष राणा, ‘बुलेट राजा’ में रवि किशन, तमन्ना में परेश रावल, ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ में विजय राज, ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार और शरद केलकर आदि ने पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से लीक से हटकर किरदार निभाया है।

bollywood actors played transgender role in films

खास बात यह रही कि इन्हों फिल्म की लीड एक्ट्रेस से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन किरदारों को निभाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा। लेकिन एक बात जो सभी में कॉमन थी वह थी किरदार में रमने की प्रतिभा। ये कलाकार किरदार में इस कदर डूबे कि पर्दे पर इनकी अलग पहचान बन गई।

Ardh:इन अभिनेताओं ने की थी फिल्मों में ट्रांसजेंडर बनने की शुरुआत, एक एक्टर को तो मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड - Before Rajpal Yadav These ...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से अपने पारिवारिक विवादों को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इससे पहले वे फिल्म ‘हड्डी’ में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में थे। जब फिल्म से उनका लुक सामने आया तो एक बारगी तो दर्शकों अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ।

transgender roles shown in bollywood films

 

नवाज फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं। इसे लेकर उनका कहना था, ‘फिल्म में अपने किरदार में रमने के लिए मैं 20 से 25 ट्रांसजेंडर्स के बीच रहा और उनके रहन सहन को समझने की कोशिश की। मैं किरदार को सिर्फ ऊपर से नहीं करना चाहता था.’ नवाज की फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *