साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स , देखे बेबी शॉवर Viral Photos Inside

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में उपासना ने दुबई में अपने बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया था।

Ram Charan:राम चरण-उपासना की खुशियों में शामिल हुए अल्लू अर्जुन समेत ये सितारे, बेबी शावर की तस्वीरें वायरल - Ram Charan And Upasana Konidela Hosted Baby Shower Function Allu ...

आपको बता दे की वहीं अब एक बार फिर इस कपल ने अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ ग्रैंड बेबी शावर पार्टी होस्ट की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Inside Ram Charan and Upasana's baby shower in Hyderabad. Allu Arjun has the sweetest wish - India Today

राम चरण के घर हुई बेबी शावर पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए। अल्लू अर्जुन से लेकर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, सिंगर कनिका कपूर जैसे स्टार्स नजर आए।
रामचरण की पत्नी का बेबी शावर, पहनी इतनी महंगी ड्रेस, शादी के 10 साल बाद बनेंगी मां - Ram charan wife upasana konidela baby shower flaunts baby bump star studded party wore
बता दे की तस्वीरों में अल्लू अर्जुन और राम चरण एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों माइक पर कुछ कहते दिख रहे हैं। इस दौरान कनिका और सानिया ने एक साथ उपासना के साथ कई सारे पोज दिए।
Allu Arjun, Sania Mirza, Kanika Kapoor attend Ram Charan and Upasana's baby shower
उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जुलाई में अपने बेबी का वेलकम कर सकती हैं। उन्होंने कहा था कि सभी पैरेंट की तरह वह और राम चरण भी बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
Ram Charan Wife Upasana Konidela Baby Shower she flaunts baby bump Allu Arjun Kanika Kapoor Sania Mirza Attends राम चरण की पत्नी उपासना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, अल्लू अर्जुन से सानिया मिर्जा तक बेबी शावर में पहुंचे ये सितारे | Jansatta
उनके घर में भी लंबे समय से सब इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें काफी दिनों के बाद मिलने वाली है। बता दें कि उपासना ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि वह दोनों अपने बेबी की डिलीवरी इंडिया में ही करवाएंगी।
Allu Arjun, Sania Mirza, Kanika Kapoor attend Ram Charan and Upasana's baby shower

राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। साथ-साथ पढ़ते हुए राम और उपासना बहुत अच्छे दोस्त बन और फिर शादी रचाई। राम चरण और उपासना की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है। दोनों आज भी मेड फॉर ईच अदर लगते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *