मिस इंडिया का ख़िताब जीत चुकी नम्रता शिरोडकर , अपने फ़िल्मी करियर में इन स्टार्स के साथ किया काम
यह एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस से सुर्ख़ियां बटोरती है।
एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी होने के साथ-साथ एक फैशनिस्टा भी हैं। वह अक्सर अपने फैशन सेंस से सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने लाखों का ब्रेसलेट पहने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। आइए जानते है एक्ट्रेस के महंगे ब्रेसलेट के बारे में।
इन वजहों से भी जाना जाता है नम्रता शिरोडकर को
नम्रता शिरोडकर साल 1993 में ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीत चुकीं है। इसके अलावा इन्हे कई और वजहों से जाना जाता है।एक तो ये कि वह पूर्व ‘मिस इंडिया’ रह चुकी हैं, दूसरा ये कि वह बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान के साथ काम कर पहचान बना चुकी हैं और तीसरा ये कि वह साउथ इंडिया के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं।
फोटो शेयर करते हुए लिखा कैप्शन
19 सितंबर 2022 को नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस स्टोरी के साथ कैप्शन दिया है, ‘मंडे इस ओवर।’ नम्रता इस फोटो में काफी थकी हुई भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में ख़ास नम्रता नहीं, बल्कि उनका पहना हुआ ब्रेसलेट है, जिसके चर्चें हर तरफ हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने जो ब्रेसलेट पहना है, उसकी कीमत आपको हैरान कर देगी।
खूबसूरत ब्रेसलेट की कीमत
नम्रता के खूबसूरत ब्रेसलेट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। एक्ट्रेस ने ‘कार्टियर’ और ‘ब्वल्गारी’ ब्रांड का ब्रेसलेट एक वॉच के साथ कैरी किया है, जिसकी कीमत 3,69,000 और 7,07,000 रुपए है। फैशन ट्रेंड के अनुसार बात करें, तो ये ब्रेसलेट अक्सर कई एक्ट्रेसेस फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं। साथ ही ये ब्रेसलेट अक्सर एक्ट्रेसेस वॉच के साथ ही पहनती हैं। आज कल इस टाइप के ब्रेसलेट्स की मार्केट में भी बहुत डिमांड है।
महंगा ब्रेसलेट देख फैंस यह कयास लगा रहे
नम्रता के हाथ में लाखों का ब्रेसलेट देख उनके फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि ये जरूर उनके डियर हसबैंड ने उन्हें गिफ्ट किया होगा। इसके आलावा नम्रता अक्सर महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखी जाती रहती हैं। नम्रता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप देख सकते हैं, कि उनके पास कई विदेशी ब्रांड के बैग्स भी हैं, जिन्हें वो कैरी कर अपने लुक को फ्लॉन्ट करती देखी जाती हैं।
अपनी ख़ूबसूरती से जीता ‘मिस इंडिया’ का ताज
अपने मॉडलिंग करियर में नम्रता शिरोडकर ने धमाल मचा दिया था। उनकी खूबसूरती ही थी, जिसके बाद वह ‘मिस इंडिया’ के ताज तक पहुंची थीं। फिर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अपने फ़िल्मी करियर में नम्रता ने सलमान खान, संजय दत्त, अजय देगवन, अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है।