जब ममता मोहनदास ने राजामौली की इस फिल्म को ठुकरा कर की बड़ी गलती , फिर उसी से चमकी अनुष्का शेट्टी की किस्मत

फिल्म स्टार्स के साथ कई दफा ऐसा होता है कि वे किसी वजह के कारण अच्छे ऑफर को ठुकरा देते हैं। ऐसे में निर्माता किसी दूसरे एक्टर को अप्रोच कर लेते हैं और भाग्य से वो फिल्म हिट हो जाती है। तब उस स्टार के लिए बड़े अफसोस की बात होती है जिसे उस फिल्म के लिए सबसे पहले अप्रोच किया गया था। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिसने सुपर- डुपर हिट फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। उसी के जरिए अनुष्का शेट्टी रातोंरात स्टार बन गई थी लेकिन ममता मोहनदास ने इसे करने से इनकार कर दिया। ऐसा करने के लिए निर्देशक एसएस राजामौली ने उनसे कहा कि उन्होंने ये बड़ी मिस्टेक की है।

 जब इस एक्ट्रेस से बोले राजामौली, फिल्म को ठुकरा कर की बड़ी गलती, उसी से चमकी अनुष्का शेट्टी की किस्मत
https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की साउथ अभिनेत्री ममता मोहनदास , जिन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन की जन गण मन में देखा गया था। वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्में बनाई हैं।

 साउथ अभिनेत्री ममता मोहनदास (Mamta Mohandas), जिन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन की जन गण मन में देखा गया था. वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्में बनाई हैं.
https://hindi.news18.com/

जानकारी के लिए बता दे ममता ने जब तेलुगू सिनेमा में अपना करियर शुरू किया, तो उन्हें निर्देशक कोडी रामकृष्ण की अरुंधति  की पेशकश की गई। हालांकि, अभिनेत्री ने किसी वजह के कारण इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ममता मोहनदास जब एसएस राजामौली से मिलीं और उन्हें बताया कि उन्होंने अरुंधति को अस्वीकार कर दिया है, तो बाहुबली और आरआरआर जैसे फिल्में बना चुके निर्देशक ने उन्हें अपने फैसले के बारे में सबसे ईमानदार राय दी।

 एक्ट्रेस ने आगे कहा, एसएस राजामौली सर ने मुझसे पूछा कि मैंने पहले तेलुगु सिनेमा में एंट्री क्यों नहीं ली? मैंने उनसे कहा, 'सर, मैंने एक फिल्म साइन की थी. लेकिन, किसी ने मुझसे कहा कि निर्माता फिल्म को हैंडल नहीं कर सकता. मैं घबरा गई. मैंने मैनेजर से बात की और फिल्म से साइन आउट कर दिया.' यह एक लंबी कहानी है. उस दिन एसएस राजामौली सर ने कहा, 'ममता, आपने अपने तेलुगु करियर की सबसे बड़ी गलती की.' मैंने उनसे पूछा क्यों. उन्होंने कहा कि फिल्म साइन करने के बाद अनुष्का की जिंदगी बदल गई और वो रातोंरात स्टार बन गई.
https://hindi.news18.com/

एक इंटरव्यू में ममता मोहनदास ने उस समय को याद किया जब उन्हें अरुंधति की पेशकश की गई थी, उन्होंने कहा, ‘सिद्धार्थ और मैं एक फोटोशूट कर रहे थे और मैंने देखा कि डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) उनसे मिलने के लिए चल रहे थे। उन्होंने मेरी आवाज सुनी और मुझे गाने का ऑफर देना चाहते थे।

 Indiaglitz को दिए एक इंटरव्यू में ममता मोहनदास ने उस समय को याद किया जब उन्हें अरुंधति की पेशकश की गई थी. उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ और मैं एक फोटोशूट कर रहे थे और मैंने देखा कि डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) उनसे मिलने के लिए चल रहे थे. उन्होंने मेरी आवाज सुनी और मुझे गाने का ऑफर देना चाहते थे. तब उन्होंने मेरे बारे में पूछा और मेरी आवाज रिकॉर्ड की. उस समय, मैंने इंडस्ट्री में एंट्री नहीं ली थी. लेकिन, मुझे उनकी एजर्जी पसंद थी. एक हफ्ते के भीतर, मैं स्टेज पर डीएसपी के साथ राखी राखी परफोर्म कर रही थी. मुझे वो दिन याद है. जब एसएस राजामौली सर को लॉन्च के लिए इनवाइट किया गया था. फिर एक साल बाद मैं राजामौली सर से मिली और जब वे एनटीआर के साथ यमडोंगा (Yamadonga) कर रहे थे.
https://hindi.news18.com/

तब उन्होंने मेरे बारे में पूछा और मेरी आवाज रिकॉर्ड की। उस समय, मैंने इंडस्ट्री में एंट्री नहीं ली थी, लेकिन, मुझे उनकी एजर्जी पसंद थी। एक हफ्ते के भीतर, मैं स्टेज पर डीएसपी के साथ राखी परफोर्म कर रही थी। मुझे वो दिन याद है। जब एसएस राजामौली सर को लॉन्च के लिए इनवाइट किया गया था। फिर एक साल बाद मैं राजामौली सर से मिली और जब वे एनटीआर के साथ यमडोंगा कर रहे थे।

अरुंधति  के बाद अनुष्का शेट्टी को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। बाद में वे बाहुबली से भी चमकी और आज उन्हें देश व दुनियाभर के लोग जानते हैं। हालांकि, बाद में ममता मोहनदास को राजामौली के साथ Yamadonga में काम करने का मौका मिला। इसी से उन्होंने तेलुगू सिनेमा में एंट्री ली. ये फिल्म भी सुपरहिट गई फिर भी राजामौली ने कहा कि एक्ट्रेस ने अरुंधति न करके गलती की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *