जाने सौरव गांगुली का गुपचुप तरीके से की शादी और BCCI का President बनने तक का सफर , देखे Photos Inside

सौरव गांगुली ने अपने international cricket की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की थी उस टेस्ट मैच में Ganguly ने 131 रन की विशाल पारी खेलकर टीम में अपना स्थान पक्का किया था।

1999 के विश्व कप में S Ganguly ने Rahul Dravid के साथ मिलकर 318 रन की साझेदारी की थी जो अभी तक विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है लेकिन जब कोई खिलाड़ी ऊंचाइयों को छूना शुरू कर देता है तो वह अपनी कुछ गलतियों को नही देखता है।

वही गलती उस खिलाड़ी को नीचें गिराने के लिए काफी है. ऐसा ही हुआ एक तो सौरव गांगुली का खराब प्रदर्शन दूसरी और 2002 में नेटवेस्ट फायनल में शर्ट उतारने के कारण Ganguly को सोशल मीडिया में आलोचना का सामना करना पड़ा था।

क्रिकेट के सन्यास लेने के बाद Sourav Ganguly को BCCI President के लिए नियुक्त किया गया भारतीय टीम में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता के एक संभ्रांत बंगाली परिवार में हुआ था।

सौरव के बचपन में घर में भी प्रकार की कोई कमी नही थी क्योकि सौरव के पिता चंडीदास गांगुली कोलकाता में रईस में गिने जाते थे क्रिकेट से पहले सौरव गांगुली को फुटबॉल खेलने का बहुत ज्यादा शौक था लेकिन उन दिनों क्रिकेट का करेज सातवें आसमान पर था।

 

इसी को देखते हुए चंडीदास गांगुली ने सौरव गांगुली को क्रिकेट के उपर फॉक्स करने को कहा, और आज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और खेल भावना के चलते एक अलग ही पहचान बनाई है।

सौरव गांगुली के घर में परिवार के बारे में बात करे तो इसमें सौरव के पिता का नाम चंडीदास गांगुली है जो एक बिजनेसमैन थे उनकी माता की नाम निरुपा गांगुली है इसके साथ सौरव गांगुली का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम स्नेहाशीष गांगुली जो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी रहा चुके है इसके बाद उनके परिवार में पत्नी डोना गांगुली और एक प्यारी सी बेटी सना गांगुली भी है।

सौरव गांगुली की शादी 1 फरवरी 1997 को डोना गांगुली से हुई थी जो एक ओडिसा डांसर के तौर पर कार्य करती थी इन दोनों की शादी को लेकर दोनों ही परिवार सहमत नही थे लेकिन Sourav Ganguly चोरी छुपें कोर्ट मैरिज कर ली।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *