सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक स्कूल ग्रुप की फोटो , जिसमें एक ऐसी एक्ट्रेस जिसके स्टारडम के आगे फ़ैल है बॉलीवुड कई एक्ट्रेस

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे आते हैं, जिनकी सक्सेस देखकर बड़े-बड़े सितारे टेंशन में आ जाते हैं। ऐसी ही बॉलीवुड की एक खूबसूरत अदाकारा थीं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दे की हालांकि, आज भी अपनी खूबसूरती, अदाकारी के लिए वह फेमस हैं। वहीं अभिनेत्री की मौत भी आज तक एक मिस्ट्री बनी हुई है। इस अदाकारा ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी तक जैसी अभिनेत्रियां इनकी सफलता देख कर इनसे डरने लगी थीं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस स्कूल ग्रुप फोटो में वही अभिनेत्री मौजूद है। क्या आप समझ पाए, हम किसकी बात कर रहे है

स्कूल ग्रुप फोटो में मौजूद है वो एक्ट्रेस, जिसके स्टारडम से माधुरी-श्रीदेवी भी खाती थीं खौफ, तस्वीर में दो बड़े स्टार भी हैं - Divya Bharti to Sharman ...

बता दे की इस ग्रुप फोटो में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं अभिनेत्री दिव्या भारती हैं, जो अपनी एक मुस्कुराहट से हर किसी को अपना दीवाना बना देती थीं। दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। दिव्या जब 14 साल की थीं, तभी उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था।

Bollywood Actres Divya Bharti Mysteriously Got Dead After Marrying This Director In 11 Months | 18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही

उन्होंने 16 साल की उम्र में तेलगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वह दीवाना, शबनम और शोला जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाई दी थीं। दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया था।

Divya Bharti:स्कूल से बचने के लिए फिल्मी दुनिया में आई थीं दिव्या भारती, इस फिल्म से रातोंरात बनी थीं स्टार - Divya Bharti Birth Anniversary Know Unknown Facts About Deewana ...

 

लेकिन, कम उम्र में ही वह इस दुनिया को अलविदा भी कह गईं। जब दिव्या भारती के निधन की खबर आई तो पूरी इंडस्ट्री सदमे में थी। हालांकि, इस फोटो की खासियत यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि इसमें बॉलीवुड के दो और स्टार मौजूद हैं।

divya bharti got scared on the set of film deewana producer guddu dhanoa revealed the story-जब 'दीवाना' के सेट पर सहम गई थीं दिव्या भारती, डर के मारे अपनी गाड़ी में घंटों

बता दे की ये फोटो मुंबई के मनेक्जी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल की है, जो 1984 की है। इस फोटो में कई सारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ  को गोल सर्कल से हाईलाइट किया गया है। गोल सर्कल में बॉलीवुड के और भी स्टार मौजूद हैं।

Divya Bharti Death Anniversary:मौत के वक्त एक दर्जन फिल्मों का हिस्सा थीं दिव्या भारती, आज तक रिलीज नहीं हुईं तीन फिल्में - Divya Bharti Death Anniversary: Divya Bharti Was Part Of A

वायरल हो रही फोटो में नजर आ रहे बच्चों में से एक ‘3 इडीयट्स’ के राजू यानी शर्मन जोशी भी हैं। इसके अलावा फोटो में दिव्या भारती के साथ फरहान अख्तर, रितेश वाधवानी और फिल्म एडिटर आनंद सुबया भी नजर आ रहे हैं।

दिव्या भारती की मौत कैसे हुई थी? - Quora

बता दें, बॉलीवुड के ये तीन सितारे दिव्या भारती, शरमन जोशी और फरहान अख्तर एक ही क्लास में पढ़ते थे और तीनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग होती थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *