नूतन के परिवार की पांचवीं जेनेरेशन में सुर्खियों बटोर रही है प्रनूतन बहल , फ़िल्मी विरासत को आगे बढ़ा रही ये बेटियां
एक्ट्रेस प्रनूतन बहल :
प्रनूतन बहल नूतन के परिवार की पांचवीं जेनेरेशन होंगी, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। नूतन की पीढ़ी से गिनती करें तो उनसे पहले उनकी मां शोभना समर्थ और पिता कुमारसेन समर्थ फिल्मों से जुड़े रहे। शोभना अभिनेत्री बनीं तो कुमारसेन फिल्मों के निर्देशक थे। हिंदी फिल्मों में उन्होंने ‘निगाहें नफरत’ से शुरुआत की थी। फिल्म राम राज्य में सीता का किरदार निभाने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। उन्हें वर्ष 1997 में फिल्मफेयर के स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा गया था। बाद में शोभना ने ही नूतन और तनूजा को हिंदी फिल्मों में शामिल करने के लिए कई फिल्मों का निर्माण भी किया। शोभना अभिनय की विरासत मां रतनबाई से लेकर आयी थीं, जो कि 1936 में एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती रहीं।
नूतन के परिवार की पांचवीं जेनेरेशन है प्रनूतन बहल नूतन
शोभना की दोनों बेटियां नूतन और तनूजा हिंदी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियां बनीं तो नूतन के बेटे मोहनीश फिल्मों में आये, उधर तनूजा की बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी भी फिल्मों में आयीं। वहीं अब मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन फिल्मों में आ रही हैं। उस लिहाज से देखें तो यह खूबसूरत संयोग है कि नूतन परिवार में सिनेमा के जेनरेशन को आगे बढ़ाने में लड़कियों का अहम योगदान है। भारतीय सिनेमा में जहां एक तरफ कपूर खानदान में अभिनय की शुरुआत बशेश्वर नाथ सिंह कपूर ने की थी। फिर उनके बेटे पृथ्वीराज राज कपूर, फिर उनके तीनों बेटे राजकपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर फिल्मों में सक्रिय रहे। फिर राजकपूर के बेटे रणधीर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर फिल्मों में आये। शशि कपूर के बेटे और बेटियां कुणाल कपूर, संजना कपूर फिल्मों में आयीं।
काजोल ने बड़ा मुकाम हासिल किया
रणधीर की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना फिल्मों में आयीं। ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर फिल्मों में आये तो जहां कपूर खानदान की पांच पीढ़ी हिंदी सिनेमा की सेवा करती आ रही हैं, जहां महिलाओं ने अभिनय की विरासत को आगे बढ़ाया है और इसे सींच रही हैं। काजोल ने जहां एक बड़ा मुकाम हासिल किया। वहीं उनकी बहन तनीषा खास कामयाब नहीं हो पायीं।