SIIMA 2023 Awards में हसीनाओं ने दिखाया अपना जलवा , सुपरस्टार्स ने बढ़ा दी रेड कारपेट की शोभा

साउथ सिनेमाई दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो साउथ इंडिया इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2023 का विशाल आयोजन इस बार दुबई में किया गया है। जहां इस अवॉर्ड शो के दूसरे दिन भी कई साउथ फिल्म स्टार्स ने अपना जलवा रेड कारपेट पर बिखेरा।

Siima Awards 2023 Winners List: जूनियर एनटीआर, मृणाल ठाकुर और ऋषभ शेट्टी ने झटके बड़े अवॉर्ड, रेड कारपेट पर साउथ हसीनाओं ने लगाया तड़का

 

आपको बता दे की इस दौरान सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी सालार की लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन बेहद खूबसूरत ब्लैक साड़ी में पहुंची थी। जबकि, अदाकारा कीर्थि सुरेश ने बॉसी लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। तो वहीं, श्रिया सरन एक बार फिर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती दिखीं।

कीर्थि सुरेश ने फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीर

फिल्म स्टार कीर्थि सुरेश दुबई में आयोजित हुए इस ग्रैंड इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची तो फैंस के साथ एक सेल्फी क्लिक करना नहीं भूलीं। ये तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।

बॉसी लुक के साथ पहुंची थीं कीर्थि सुरेश

बता दे की अदाकारा कीर्थि सुरेश इस दौरान ब्लू कलर के बेहद क्लासी सूट में SIIMA 2023 के लिए पहुंची। जहां इस अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस ने चार चांद लगा दिए।

ब्लैक साड़ी में पहुंची थी सालार स्टार श्रुति हासन

कमल हासन की बेटी और साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस श्रुति हासन भी SIIMA 2023 के अवॉर्ड शो में पहुंची थीं। अदाकारा ने इस दौरान बेहद क्लासी ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी।

श्रुति हासन ने साड़ी संग कैरी की थी डिजायनर साड़ी

बता दे की इन दिनों अदाकारा श्रुति हासन ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस डिजायनर जैकेट कैरी करती दिखीं।

ब्लैक गाउन में कहर ढाती दिखीं तृषा कृष्णन

पोन्नियिन सेल्वन स्टार तृषा कृष्णन इस दौरान ब्लैक एंड सिल्वर कलर की डिजायनर गाउन में यहां पहुंची थीं। अदाकारा की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत ले गईं।
रेड हॉट ड्रेस में पहुंची थी श्रिया सरन

बता दे की दृश्यम फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन दुबई में आयोजित हुए SIIMA 2023 के अवॉर्ड्स फंग्शन में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस रेड कलर की ड्रेस में पहुंची थीं। अदाकारा की ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान खींच ले गईं।

पत्नी संग पहुंचे थे कांतारा निर्देशक ऋषभ शेट्टी

कांतारा फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी दुबई में आयोजित हुए SIIMA 2023 अवॉर्ड्स के दूसरे दिन भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी के साथ पहुंचे।

कमल हासन ने शेयर किया मणिरत्नम संग स्टेज

इधर, तमिल सुपरस्टार कमल हासन भी स्टेज पर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के साथ नजर आए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं।
जवान स्टार योगी बाबू ने भी मारी थी धांसू एंट्री
शाहरुख खान स्टारर मूवी जवान के तमिल वर्जन में नजर आए मशहूर कॉमेडियन योगी बाबू भी दुबई में आयोजित हुए SIIMA 2023 के अवॉर्ड फंग्शन में पहुंचे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *