Mr. एंड Mrs. मल्होत्रा की शादी की latest Photos आई सामने , शेरशाह की अधूरी कहानी हुई अब पूरी
दोस्तों, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पति पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। 6 फरवरी को जैसलमेर के राजगढ़ पैलेस में उनकी शादी हुई। सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा आउटसाइडर हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा पंजाबी मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। वहीं, कियारा आडवाणी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आइये जानते हैं कि दोनों के परिवार में कौन-कौन है।
कियारा आडवाणी अपने इस नाम के साथ पूरे देश में जानी जाती हैं लेकिन कम ही लोगों को जानकारी होगी कि उनका बर्थ नेम आलिया है। मगर, फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने यह नाम बदल दिया ।
कियारा गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी की पोती है। उनके भाई हामिद कियारा की मां जेनेविव के पिता हैं। जेनेविव, हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं, जिन्हें बाद में हामिद ने तलाक दे दिया था।