सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का लेटेस्ट वीडियो वायरल , पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा को बोला भइया-भाभी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्ससिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक साथ देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए बेताब होने लगते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए।

एयरपोर्ट पर दिखे Sidharth-Kiara साथ, Paparazzi बोले- भईया भाभी, यूजर्स का सवाल- दीदी जीजू क्यों नहीं - Republic Bharat

आपको बता दे की इस कपल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब पैपराजी ने उनसे ऐसी बात बोली कि दोनों मुस्कुराने लगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sidharth, Kiara make first public appearance as man and wife after wedding

सेलिब्रिटी फोटग्राफर विरल भयानी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर नजर आते हैं और दोनों की फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी काफी बेकरार दिखते हैं।

'इनकी शादी नहीं हुई क्या? न सिंदूर, न मंगलसूत्र', कियारा आडवाणी के सफेद कपड़े देख भड़के लोग, उड़ाया जमकर मजाक | they dont get married na sindur na mangalsutra people got angry seeing kiara advani white clothes - Hindi Oneindia

बता दे की पैपराजी के बहुत कहने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फोटो क्लिक करने के लिए पलट जाते हैं। इस पर पैपराजी कपल को भइया-भाभी कहकर बुलाते हैं। फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ खड़े होकर पोज देते हैं और मुस्कुराने लगते हैं।

kiara advani, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पार्टी में पहुंची कियारा आडवाणी के स्टाइलिश लुक ने खींचा सबका ध्यान, देखें तस्वीरें - lifestyle kiara advani in crop top and golden shimmery skirt with sidharth malhotra - Navbharat Times

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वह इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘भैया-भाभी रॉक्स।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सिड-कियारा।’ एक फैन ने लिखा है, ‘कितना प्यारी जोड़ी है।’ एक फैन ने लिखा है, ‘बी-टाउन का क्यूटेस्ट कपल।’

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Couple Wedding Outfits Were Made By 200 Artisans Over A Span Of 6700 Hours Read Details | Sidharth Kiara Wedding Outfits: 200 कारीगरों ने बनाया सिड-कियारा की

बता दे की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को शादी की थी। शादी से पहले इस कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की।

Kiara Advani Sidharth Malhotra Hosted Reception In Delhi After Wedding | Sidharth Kiara Delhi Reception: सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में होस्ट किया ग्रैंड रिसेप्शन, सामने आई रिसेप्शन से जुड़ी खास बातें

अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘योद्धा’ और वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ और फिल्म ‘गेम चेंजर’ में काम करते हुए दिखाई देंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *