सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का लेटेस्ट वीडियो वायरल , पैपराजी ने सिद्धार्थ और कियारा को बोला भइया-भाभी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्ससिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक साथ देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए बेताब होने लगते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बार फिर एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए।
आपको बता दे की इस कपल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब पैपराजी ने उनसे ऐसी बात बोली कि दोनों मुस्कुराने लगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सेलिब्रिटी फोटग्राफर विरल भयानी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर नजर आते हैं और दोनों की फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी काफी बेकरार दिखते हैं।
बता दे की पैपराजी के बहुत कहने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फोटो क्लिक करने के लिए पलट जाते हैं। इस पर पैपराजी कपल को भइया-भाभी कहकर बुलाते हैं। फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ खड़े होकर पोज देते हैं और मुस्कुराने लगते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वह इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘भैया-भाभी रॉक्स।’ एक फैन ने लिखा है, ‘सिड-कियारा।’ एक फैन ने लिखा है, ‘कितना प्यारी जोड़ी है।’ एक फैन ने लिखा है, ‘बी-टाउन का क्यूटेस्ट कपल।’
बता दे की सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को शादी की थी। शादी से पहले इस कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की।
अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘योद्धा’ और वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ और फिल्म ‘गेम चेंजर’ में काम करते हुए दिखाई देंगी।