क्या आप जानते है आपके प्रेम ने शुरू किया था ये शर्टलेस ट्रेंड , एक ट्रेंड जिसके पीछे छुपी है एक दिलचस्प कहानी : आप भी जाने

 सलमान खान इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी शर्ट की बटन खोलकर सिक्स पैक एब्स दिखाए और उन लोगों को करारा जवाब दिया जो फिल्मों में उनके एब्स को नकली करार देते हैं और इन्हें वीएफएक्स से बनाया हुआ कहते हैं।

जब मजबूरी में शर्टलेस होकर Salman Khan ने किया डांस, ऐसे चल निकला ट्रेंड

वैसे, फैन्स को सलमान का शर्टलेस लुक हमेशा से ही पसंद आता रहा है। शर्टलेस ट्रेंड को शुरू करने वाले भी सलमान खान हैं। 90 के दशक में सलमान ने इस ट्रेंड की शुरुआत फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyar Kiya To Darna Kya) के जरिए की थी।

Salman Khan started shirtless trend due to this reason | जब मजबूरी में शर्टलेस होकर Salman Khan ने किया डांस, ऐसे चल निकला ट्रेंड | Hindi News, सिनेमा

इस फिल्म के गाने ‘ओह ओह जाने जाना’ में सलमान ने शर्टलेस होकर ऐसे डांस मूव दिखाए थे कि फैन्स उनके दीवाने हो गए थे। हालांकि, गाने में सलमान ने शर्ट क्यों उतारी थी, इसके पीछे बेहद फनी किस्सा है। सलमान ने इसका खुलासा एक शो में किया था। उन्होंने कहा था, हमने ओह ओह जाने जाना की शूटिंग मड आइलैंड में की थी।
Salman Khan Pragya Jaiswal Main Chala song released sung by Guru Randhawa Iulia Vantur - Entertainment News India - सलमान खान का गाना 'मैं चला' हुआ रिलीज, कुछ ही मिनटों में मिले
मैंने उस समय बॉडी बन्नाई थी। विक्रम फडनिस फिल्म में फैशन डिज़ाइनर थे। जब वो सेट पर मेरी शर्ट लेकर आए तो वो मेरी बॉडी पर ब्लाउज के जैसी लगने लगीं।
सलमान खान | सुल्तान हर कोई नहीं बनता, सुपरस्टार तो बन जाते हैं| जन्मदिन विशेष
नए कॉस्टयूम बनने में टाइम लगता तो मैंने बिना शर्ट के ही शूटिंग करने का फैसला किया और डायरेक्टर सोहेल खान भी मान गए। जब हमने शॉट्स देखे तो सबको पसंद आया और हमने गाने को बिना शर्ट ही रखने का फैसला किया।
मजबूरी में फटी जींस पहनते थे सलमान खान, 23 साल पहले ऐसे शुरू किया था रिप्ड जींस का ट्रेंड | Salman Khan started the trend of wearing ripped jeans in Bollywood, know
मेरा गाने में शर्टलेस दिखना पूरी तरह से अनप्लांड था.बाद में ये ट्रेंड बन गया और मैंने कई फिल्मों में अपनी शर्ट उतारी।
Salman Khan channels his inner painter during coronavirus lockdown Watch video - सलमान खान ने दो मिनट में बना दी बेहतरीन पेंटिंग, फैन्स करने लगे तारीफ, वीडियो वायरल
एक और इंटरव्यू में सलमान ने अपने शर्टलेस अवतार पर कहा था कि उन्हें लगता था कि उनकी फिट बॉडी देखकर फैन्स इंस्पायर होंगे और वर्कआउट ज्यादा करेंगे न कि गलत आदतों जैसे ड्रिंकिंग वगेरह की तरफ फोकस होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *