श्रीलंका के काफी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंका की वाइफ नहीं है कम किसी बॉलीवुड एक्टर्स से , देखे इस क्यूट कपल की अनदेखी Photos Inside

श्रीलंका के काफी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंका को तो आप सभी जाते ही है । इनका जन्म 28 अगस्त 1983 में गाले मे हुआ था। मलिंगा को उनकी काफी खतरनाक गेंद बाजी की वजह से उनको स्लिंगा मलिंगा भी कहा जाता हैं।

लसिथ मलिंगा की पत्नी की खूबसूरती के सामने फीकी पड़ जाती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, अपने पैसों से करती हैं ऐश - THE FOCUS WORLD

आपको बता दे की मलिंगा एक मध्यमवर्गी परिवार से तालुक रखते है। मलिंगा ने 11 वर्ष कि उम्र क्रिकेट खेलना शुरु किया था। मलिंगा समुन्द्र के किनारे फैली रेत पर टेनिस बॉल से काफी जोर से गेंदबाजी करना सिखते थे।

Lasith Malinga wife Tanya Minoli Malinga is Very beautiful

इनको काफी खतरनाक यॉर्कर बॉल फेकने की वजह से टो – क्रशर भी कहा जात हैं। मलिंगा तान्या परेरा नाम की एक चीयरलीडर्स को अपना दिल दे बैठे हैं। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियो में बने हुए हैं।

लसिथ मलिंगा की पत्नी की खूबसूरती के सामने फीकी पड़ जाती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, अपने पैसों से करती हैं ऐश - THE FOCUS WORLD

बता दे की यह दोनो एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे। अब जाकर इन्होने शादी करके अपना घर बसा लिया हैं। तान्या परेरा का जन्म श्री लंका में हुआ था लेकिन बाद में वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में जाकर रहने लगी तान्या को कॉलेज लाइफ से ही डांस का काफी ज्यादा शैक था।

मलिंगा की पत्नी तानिया खूबसूरती मे नहीं है किसी हीरोइन से कम, पहली नज़र मे ही दिल हार बैठे थे यॉर्कर किंग

इसी के कारण आज के समय मे वह एक प्रोफेशनल डांसर हैं। यह ऑस्ट्रेलिया में चीयरलिडर का काम भी कर चुकी हैं। जब तान्या परेरा श्री लंका वापस आई तो वह एक डांस कंपनी की मैनेजर बन गई और वह कांम करने लगी।

इस तरह तानिया की एक मुस्कान से क्लीन बोल्ड हो गए थे मलिंगा - lasith malinga

मलिंगा ने पहली ही नजर में तान्या परेरा को अपना दिल दे दिया था। फिर यह सफर शादी तक पहुच गया। मलिंगा और तान्या परेरा कि शादी 22 जनवरी 2010 में हुई थी।

Images for Lasith Malinga and his wife Tanya Perera and Kids, Photos, Pictures in Hindi

आज के टाइम  इन दोनो के दो बच्चे भी हैं। मलिंगा कि मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का काफी अहम हिस्सा बना चुकी है। वह पॉलिस्टर के कपडे सिलती हैं। आप को बता दे की मलिंगा 10 वर्ष से अपने घर नही गए है। मलिंगा की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग भी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *