अलग तरह का जोश और जूनून : इस फिल्म में है मिथुन दा मुख्य भूमिका में , तबीयत बिगड़ने पर भी पूरी की शूटिंग

अभिनेता की तबीयत ख़राब होने की वजह से रोकी शूटिंग :

बॉलीवुड के लिए भी साल 2020 बहुत बुरा गुजरा है। कोरोना और बीमारियों की वजह से इस साल कई सितारों को हमने खो दिया और अब जैसे-तैसे शूटिंग का दौर शुरू हुआ तो एक्टर्स की तबीयत बिगड़ने लगी हैं। जानकारी के मुताबिक एक्टर  मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों मसूरी में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार को सेट पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण शूटिंग रोक दी गयी । हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले ‘आशिकी’ फेम राहुल राय की भी शूटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ी थी।

मिथुन ने ब्रेक लेने के बाद पूरी की शूटिंग

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर विवेक ने बताया कि, ” एक एक्शन सीन की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जा रही थी और सबकुछ मिथुन सर के किरदार के इर्द-गिर्द था। फूड पॉइजनिंग की वजह से उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वे खड़े नहीं हो पा रहे थे।  कोई भी सामान्य व्यक्ति ऐसी हालत में खड़ा भी नहीं हो सकता था, लेकिन मिथुन दादा ने कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद शूटिंग पूरी की”। मिथुन ने बताया “कि 4 दशक के लंबे करियर में वे कभी सेट पर नहीं गिरे”।सीन पूरा करने के बाद पूरी टीम ने रैप-अप कर दिया। हालांकि, इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम होटल पहुंची और उनकी जांच की।

मिथुन के अलावा ये अभिनेता भी निभा रहे मुख्य भूमिका 

‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म, नरसंहार और उनके पलायन की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा अनुपम खेर और पुनीत इस्सर भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुनीत ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को रिप्लेस किया है, जिन्हें हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयान देने के बाद फिल्म से निकाल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *