नागार्जुन के फार्म हाउस पर हो रही पार्टी में इस सहायक निर्देशक ने जब मनीषा को किया प्रपोज़ , भरी महफ़िल में की उसकी बेज्जती
मनीषा की शराब की लत ने उनके करियर को आगे बढ़ने से रोका:
हिंदी सिनेमा की नंबर वन अभिनेत्री बनने की सारी काबिलियत रखने के बावजूद मनीषा कोइराला कभी उस कुर्सी तक नहीं पहुंच सकी।उनके शराब पिने की लत ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया था। लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब मनीषा को हर तरफ से युवाओं के प्रस्ताव आते थे और इनमें से एक युवक तो ऐसा भी रहा जो आगे चलकर नामी निर्देशक बना। इस युवक को मनीषा ने फिल्म ‘क्रिमिनल’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में सेट पर सरेआम झाड़ा था।इस युवक की जिद थी कि जब वह फिल्म निर्देशक बना तो अपनी पहली फिल्म में उसने मनीषा को ही बतौर हीरोइन साइन किया।
नशे की हालत में इस सहायक निर्देशक ने की ये हरकत
मनीषा कोइराला जब फिल्म ‘क्रिमिनल’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रही थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नागार्जुन और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे। फिल्म के सहायक निर्देशकों में से एक का दिल इसी दौरान मनीषा पर आया था । फिल्म की शूटिंग के बाद अक्सर फिल्म के कलाकार और निर्देशन टीम हैदराबाद में ही नागार्जुन के फार्म हाउस पर पार्टियां करा करते थे। और उन दिनों महेश भट्ट के काफी करीब इस सहायक निर्देशक ने शराब पीने के बाद मनीषा के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर दिया। महेश भट्ट जिन राज खोसला को अपना गुरु मानते हैं, उनका इस सहायक निर्देशक का खून का रिश्ता बताया गया था। इसी रिश्ते के फायदा उठा के उन्होंने ऐसी हरकत की थी।
मनीषा सहायक निर्देशक के इरादे पहले से ही समझ गयी थी
सारे सहायक निर्देशकों में से खुद को सबसे खास समझने वाले इस सहायक निर्देशक को लगा कि मैं इतने बड़े डायरेक्टर का बेटा हूं तो मनीषा कोइराला मेरी मोहब्बत के प्रपोजल को झट से स्वीकार कर लेंगी। लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मनीषा कोइराला का ऐसा रिएक्शन होगा। मनीषा कोइराला इस शख्स के इरादे अच्छे से समझ चुकी थी। मनीषा ने बिल्कुल भी इस सहायक निर्देशक को भाव नहीं दिया था।
युवक को मनीषा से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी
नागार्जुन की पार्टी में इस सहायक निर्देशक ने जैसे ही मनीषा कोइराला को प्रपोज किया। वहां मौजूद लोगो ने बताया था की वह बहुत ज्यादा भड़क गईं थी। मनीषा कोइराला ने भड़कते हुए कहा, ‘कौन है तू? यू आर जस्ट अ असिस्टेंट डायरेक्टर’। भरी महफिल में हुई इस बेइज्जती को ये युवक सहन नहीं कर पाया और गुस्से में शराब के गिलास को फेक कर वहा से चला गया था। उन दिनों मनीषाऔर नागार्जुन के बीच नजदीकियां काफी थीं। युवक को बाद में डर लगा था कि अगर मनीषा कोइराला ने इस बात की शिकायत नागार्जुन से करी तो उनकी सहायक निर्देशक की नौकरी जा सकती है। लेकिन, मनीषा कोइराला ने ऐसा कुछ नहीं किया।
युवक फिल्म निर्देशक बना
मनीषा कोइराला की असिस्टेंट डायरेक्टर वाली बात इस शख्स के दिमाग में बैठ गई। उसको लगा कि मनीषा कोइराला ने सबके सामने उसकी बेइज्जती करके ठीक नहीं किया। तब युवक ने अपने दोस्तों से कहा कि जब भी वह पहली फिल्म बनाएगा तो मनीषा कोइराला को ही हीरोइन बनाएगा और तब अपने इस अपमान का बदला लेगा। वह समय भी आया युवक फिल्म निर्देशक बना। अपनी फिल्म में उसने अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ मनीषा कोइराला को भी लिया। निर्देशक बाबू को लगा कि अब मामला सेट हो गया लेकिन फिल्म की यूनिट में शामिल लोग बताते हैं कि पूरी फिल्म में निर्देशक को मनीषा ने घास तक नहीं डाली। किसी तरह फिल्म पूरी हुई, रिलीज हुई और फिर दोनों ने कभी भी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।