शाहरुख खान की लाडली का ये बिकिनी फोटो शूट सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल , सुहाना खान का ये लुक लोगों को आ रहा पागल

सुहाना खान ने मनोरंजन की दुनिया में धीरे धीरे पैर जमाना शुरू कर दिया है। सुहाना हाल ही एक ब्रैंड की एम्बेसेडर बनी हैं और उसके एड में भी नजर आ रही हैं।

 सुहाना के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो वे जोया अख्तर के साथ अपनी शुरुआत कर रही हैं. वे 'दि आर्चीज' के जरिए डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म एक अमेरिकी कॉमिक सीरीज पर बेस्ड है. (twitter@BeingSuhanaKhan)

आपको बता दे की इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सुहाना काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही शाहरुख खान की लाडली बिटिया ने सोशल मीडिया पर व्हाइट बिकीनी में एक फोटो शेयर किया, जिसके बाद से काफी चर्चा हो रही है ।

 सुहाना खान ने जैसे ही बीच से अपनी ये खास फोटो शेयर की यह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. सुहाना इसमें व्हाई बिकिनी ने में बैक पोज दे रही हैं. सुहाना के इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. (twitter@BeingSuhanaKhan)

सुहाना खान सोशल मीडिय पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फोटोज को लेकर फैंस भी उत्साहित रहते हैं और उनकी हर नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं।

 सुहाना खान का एक बड़ा भाई आर्यन और छोटा भाई अबराम है. सुहाना ने हाल ही एक ब्यूटी ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. सुहाना इसके अलावा और भी कुछ ब्रैंड्स के साथ जुड़ने का प्लान कर रही हैं. (twitter@BeingSuhanaKhan)

बता दे की सुहाना खान ने जैसे ही बीच से अपनी ये खास फोटो शेयर की यह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सुहाना इसमें व्हाई बिकिनी ने में बैक पोज दे रही हैं। सुहाना के इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

 सुहाना खान का जन्म शाहरुख और गौरी के घर 22 मई 2000 को हुआ था. यानी आगामी 22 मई को शाहरुख की ये लाडली 23 साल की होने वाली है. सुहाना अभी से ही अपने कॅरियर को लेकर काफी क्लियर हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं. (twitter@BeingSuhanaKhan)

बीच फोटोज पर जहां कुछ लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें मर्यादित रहने की सलाह भी दे रहे हैं। बीच फोटो के बाद सुहान ने एक फोटो और शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘चिक, सिम्पल एंड यट आई कैचिंग।

Shahrukh Khan की बेटी सुहाना खान की बेहद बोल्ड तस्वीर हुई वायरल, ब्लैक डीप नेक टॉप में ढाया कहर - Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Bold And Sexy Photos In Black Deep

आपको बता दे की सुहाना खान का जन्म शाहरुख और गौरी के घर 22 मई 2000 को हुआ था। यानी आगामी 22 मई को शाहरुख की ये लाडली 23 साल की होने वाली है। सुहाना अभी से ही अपने कॅरियर को लेकर काफी क्लियर हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

22 साल की हुई शाहरुख खान की लाडली सुहाना, मां ने शेयर की UNSEEN फोटो

सुहाना खान का एक बड़ा भाई आर्यन और छोटा भाई अबराम है। सुहाना ने हाल ही एक ब्यूटी ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।सुहाना इसके अलावा और भी कुछ ब्रैंड्स के साथ जुड़ने का प्लान कर रही हैं।

Suhana Khan Instagram Sensation Photos Viral On Internet

सुहाना के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो वे जोया अख्तर के साथ अपनी शुरुआत कर रही हैं। वे ‘दि आर्चीज’ के जरिए डेब्यू कर रही हैं, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी। यह फिल्म एक अमेरिकी कॉमिक सीरीज पर बेस्ड है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *