जब शर्मीला टैगोर की बिकिनी पहनने पर मचा बवाल , जाने फिर क्या हुआ
दोस्तों, शर्मिला टैगोर अपने टाइम की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। शर्मिला ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। आज भी उनके लाखों फैन हैं। वहीं 1960 के दशक में एक फिल्म मैग्जीन के लिए बिकिनी में पोज़ देने पर शर्मिला विवादों में भी घिर गई थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके बिकिनी विवाद पर उनके उस समय बॉयफ्रेंड रहे मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी ने कैसे रिएक्ट किया था।

आपको बता दे की शर्मिला टैगोर ने बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में अपने बिकिनी विवाद को लेकर बात की थी। वेटरन एक्ट्रेस ने बताया था कि उस समय टाइगर पटौदी ट्रैवल कर रहे थे इसलिए उन्होंने उन्हें विवाद के बारे में बताते हुए एक टेलीग्राम भेजा था। इसके बाद पटौदी ने इसके जवाब में लिखा था, ‘आप बहुत अच्छे लग रहे होंगे.’ यह उनका एक्ट्रेस के लिए एक बहुत बड़ा सपोर्ट था।

जानकारी के अनुसार वेटरन एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनके बिकिनी शूट के बाद डायरेक्टर शक्ति सामंत ने उन्हें फोन किया और उनसे मिलने के लिए कहा था। बताया जाता है कि वे इस बात को लेकर परेशान थे कि एक्ट्रेस अब फिल्मों में एक वैंप के रोल में आ जाएंगी।

शर्मिला टैगोर ने ये भी खुलासा किया कि वह ऐसी चीजें करती रहीं जिन्हें लोग समझ नहीं पाए । उन्होंने ये भी कहा कि उस समय नायिका और वैंप के बीच एक क्लियर लाइन खींची गई थी। उस जमाने में ढेर सारी निगेटिव रोल प्ले करने वाली हेलेन को पूरी आजादी थी कि वह जो चाहे पहन सकती है, लेकिन हीरोइनों के पास वह आजादी नहीं थी।

बता दे की वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्मिला 11 साल के ब्रेक के बाद वेब सीरीज, ‘गुलमोहर’ में दिखाई देंगी।