तय हुई शाहरुख की अगली Film “डंकी” की रिलीज Date , जाने क्या है इस फिल्म की कहानी

शाहरुख खान ने मुंबई में फिल्म जवान की सक्सेस मीट के दौरान कहा जिस दिन मेरी फिल्म रिलीज होती है उस दिन ईद होती है।

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म Dunki क्रिसमस पर होगी रिलीज़, 'जवान' के इवेंट के दौरान की घोषणा | Shahrukh Khan starrer Dunki will be released on Christmas, announced during the event of 'Jawaan ...

उन्होंने ये भी कहा कि इस साल क्रिसमस-न्यू ईयर के बीच उनकी अगली फिल्म डंकी रिलीज हो सकती है। राजकुमार हिरानी फिल्म के डायरेक्टर हैं।

'Jawan' Movie Review: Shah Rukh Khan's Double Dose Of Swag Makes This Actioner Full Paisa Vasool

अब तक ये माना जा रहा था कि फिल्म की रिलीज 2024 तक बढ़ा दी गई है। दरअसल, कुछ ही दिनों पहले प्राइम वीडियो पर पठान की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। वहीं हालिया रिलीज हुई फिल्म जवान साल के अंत तक OTT पर आ सकती है। ऐसे में फिल्म मेकर्स डंकी के लिए नई रिलीज डेट प्लान करने की तैयारी में जुटे थे।

Pathaan Starrer Shah Rukh Khan Box Office Record He Did Not Give Blockbuster After Chennai Express | 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख खान ने नहीं दी कोई ब्लॉकबस्टर, जानिए कैसा है पिछली

 

अब शाहरुख ने कहा है कि हमने साल की शुरुआत 26 जनवरी को पठान की रिलीज के साथ की। वो मेरे लिए बहुत ही शुभ दिन था। फिर जन्माष्टमी के मौके पर यानी भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर जवान रिलीज हुई। अब नया साल आने को है। तब हम डंकी लेकर आएंगे। मैं देश की एकता का मुद्दा ध्यान में रखता हूं। वैसे भी, जिस दिन मेरी फिल्म रिलीज होती है उस दिन तो ईद होती है।

Dunki: Here's what we know about the teaser release date of the Shah Rukh Khan starrer | Filmfare.com

शाहरुख खान ने आगे कहा- मैं इस साल उतनी मेहनत कर रहा हूं जितनी मैंने पिछले 29 सालों में भी नहीं की। और मैं आगे भी ऐसे ही मेहनत करता रहूंगा क्योंकि अब जब मैं लोगों को अपनी फिल्मों के बाद खुश देखता हूं तो मुझे उनसे भी ज्यादा खुशी होती है। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं क्योंकि मैंने बहुत लंबे समय से काम नहीं किया था।

Jawan Box Office Collection Day 8: SRK movie crosses 600 cr mark in 7 days

शाहरुख खान ने कहा- मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस था और मुझे सेट पर वापस फॉर्म में आने में भी समय लगा लेकिन मैंने हर चीज को पॉजिटिविटी के साथ डील किया। मैंने करीब 3 सालों के लंबे गैप के बाद सेट पर काम किया और ये फीलिंग बहुत नई थी। मुझे इस बार बहुत अलग महसूस हो रहा था। मुझे लगता है ऊपर वाले ने पठान के समय मेरा बहुत साथ दिया और उसके बाद जवान के समय में मेरा बहुत साथ दिया।

Sounth Actress Nayanthara Refused To Work With Shah Rukh Khan In Chennai Express | SRK Chennai Express: चेन्नई एक्सप्रेस में एक्ट्रेस ने शाहरुख संग काम करने से कर दिया था मना, Deepika

शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स-ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *