फिरोज खान के दिए बयान की वजह से पाकिस्तान ने कर दिया था बैन , एयर होस्टेस के साथ थे अफेयर

फिरोज खान :

फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। उनके पिता अफगान‌िस्‍तान से यहां आकर बसे थे। उनका मूल घर अफगानिस्तान के तनोली, गजनी में था। जबकि उनका मां का घर इरान में था। कई देशों की सभ्यता लिए इस अभिनेता को इनकी दबंगई के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर रहे अभिनेता फिरोज खान को हिंदी सिनेमा का पहला काउब्वॉय कहा जाता है। फिरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में चॉकलेटी हीरो से लेकर खूंखार खलनायक तक के रोल किए थे।

फिल्म ‘दीदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया 

फिरोज खान ने 1960 में फिल्म ‘दीदी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई और उन्होंने डेटिंग चालू कर दी। पांच साल बाद उन्होंने सुंदरी से शादी कर ली। उनके दो बच्चों में से एक बेटी लैला खान और बेटा फरदीन खान हुए। कहा जाता है कि शादी और दो बच्चों का पिता होने के बाद भी फिरोज खान एक एयर होस्टेस पर अपना दिल हार बैठे थे।

प्रेमिका की बेटी से अपने बेटी की शादी करवाई थी 

एयर होस्टेस की वजह से वह बीबी-बच्चों को छोड़कर बेंग्लुरु में लिव-इन में रहने लगे थे।  वहीं उनकी पत्नी ने भी बाद में उन्हें तलाक दे दिया। फिरोज खान के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह अभिनेत्री मुमताज को भी बहुत चाहते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन, किस्मत को कुछ और मंजूर था।आखिर में उनके बेटे फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा से शादी की। फिरोज और मुमताज आपस में समधी के रिश्ते में बंध गए।

पाकिस्तान के खिलाफ कही थी ये बात  

फिरोज ने फिल्म के प्रमोशन के चलते पाकिस्तान के लाहौर में भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत एक सेक्युलर देश है। वहां के मुसलमान तेजी से तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने उसी दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर बनाया गया था लेकिन यहां के हालात बहुत ही खराब हैं. यहां लोग एक दूसरे के ही दुश्मन हैं। ऐसे बयान के बाद उस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने फिरोज खान का पाकिस्तान आने पर बैन लगा दिया था। बता दें कि ये मामला साल 2006 का है जब भारत के राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम थे और डॉ. मनमोहन सिंह पीएम के पद पर थे।

विनोद खन्ना पर फ़िरोज़ खान की दोस्ती थी बेमिशाल 

फिरोज खान और विनोद खन्ना की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है। साल 1980 में आई फिल्‍म ‘कुर्बानी’ ने विनोद खन्‍ना को एक नये मुकाम पर पहुंचा दिया। खास बात यह है इस फिल्‍म में फिरोज खान एक निर्माता, निर्देशक और एक्‍टर की भूमिका में थे, उस दौरान दोनों की गहरी दोस्‍ती हो गई। दोनों के निधन की तारीख 27 अप्रैल है लेकिन फिरोज खान साल 2009 में और विनोद खन्‍ना ने साल 2017 में इस दुनियां का अलविदा कह दिया था। 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *