सैफ अली खान के पिता के साथ थे इस एक्ट्रेस के रिश्ते , इस चैट शो के चलते मिली थी पहचान
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल :
बात आज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की जिन्हें उनके चर्चित टॉक शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि सिमी का जन्म साल 1947 में लुधियाना में हुआ था, कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। हालांकि, सिमी के घर वाले चाहते थे कि वे पहले खूब पढ़ लिख लें, यही वजह थी कि सिमी के घरवालों ने उन्हें और उनकी बहन को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेज दिया था। हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद सिमी फिल्म ‘टार्जन गोज़ टू इंडिया’ नामक इंग्लिश फिल्म में नज़र आई थीं। इस फिल्म में सिमी के अपोजिट फ़िरोज़ खान नज़र आए थे।
क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ रिश्ता
बहरहाल, सिमी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई साल 1965 में आई फिल्म ‘तीन देवियां’ इस फिल्म में देव आनंद मुख्य भूमिका में थे। बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो सिमी ग्रेवाल एक समय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के काफी करीब थीं। दोनों की नजदीकियों को देखकर यह समझा जाने लगा था कि यह जल्द ही शादी करेंगे। हालांकि, किन्हीं कारणों से इनकी शादी नहीं हो सकी थी।
प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ बनाई डाक्यूमेंट्री फिल्म
सिमी ने इसके बाद दिल्ली के बिज़नेसमैन रवि मोहन से शादी की थी। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिन चल नहीं सकी और जल्द इनका तलाक हो गया था। आपको बता दें कि सिमी को उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चित चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ से पहचान मिली थी। सिमी फिल्ममेकर राज कपूर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऊपर भी डाक्यूमेंट्री फिल्म बना चुकी हैं।