अमृता सिंह सनी देओल से लेकर विनोद खन्ना तक के साथ रही अफेयर में , फिर की अपने से 12 साल छोटे सैफ अली से शादी
80-90 बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह :
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह 80-90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। प्रोफेशनल लाइफ में तो अमृता ने कई ऊंचाइयां छुईं लेकिन पर्सनल लाइफ हमेशा उनके लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरी साबित हुई। इस फिल्म में सनी देओल उनके को-स्टार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शूटिंग के दौरान प्यार में पड़ गए थे हालांकि जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया था।
इन दोनों के साथ रहे अफेयर
दरअसल, सनी चोरी-छुपे इंग्लैंड में पूजा नाम की लड़की से शादी करके अपना घर बसा चुके थे। जब अमृता को ये बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद अमृता का नाम मशहूर भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से जुड़ा। दोनों ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया और इनके बीच इश्क की चिंगारियां भड़क गईं। दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन शादी से पहले रवि शास्त्री ने अमृता के सामने ये शर्त रख दी कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी और हाउसवाइफ बनकर रहेंगी। अमृता को ये बात मंजूर नहीं थी इसलिए ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद विनोद खन्ना से अमृता का अफेयर हुआ लेकिन मां को उम्र में बड़े विनोद खन्ना से बेटी अमृता का रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए यहां भी अमृता को ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ गया।
12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ हुआ था प्यार
इसके बाद अमृता की 12 साल छोटे सैफ अली खान से मुलाकात हुई। उस वक्त सैफ ने डेब्यू भी नहीं किया था और वो केवल 21 साल के थे और अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता को देखा और उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद अमृता ने सैफ को अपने घर इनवाइट कर लिया और तीन दिन तक सैफ उनके साथ रहे।
13 साल बाद हो गया था तलाक
3 महीने की डेटिंग के बाद ही दोनों ने घरवालों से छुपकर शादी कर ली क्योंकि इनके बीच 12 साल का एज डिफरेंस था। शादी के बाद दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने लेकिन फिर इनका 13 साल की शादी के बाद तलाक हो गया। इस तरह 3 चर्चित अफेयर और एक शादी के बावजूद अमृता अब सिंगल मदर बनकर जिंदगी जी रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की परवरिश में कोई कमी नहीं रखना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने दूसरी शादी नहीं की।